Realme P1 Pro – यह Realme स्मार्टफोन की डिज़ाइन देखकर आप चकित हो जाओगे। Realme यह कंपनी एक के बाद एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करती जा रही है। और सारे लॉन्च किये हुए स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक है। हाल ही के समय में Realme ज्यादातर मिड रेंज और लौ रेंज स्मार्टफोन पर ज्यादा ध्यान दे रही है। जो हर एक मिडल क्लास आदमी और गरीब लोग इस स्मार्टफोन का आनंद उठा सकेंगे। काम कीमत में अच्छे तगड़े फीचर्स के लिए Realme या स्मार्टफोन कंपनी पहलेसे जनि जाती है और फेमस भी है।
तो चलिए बिना किसी देरी के हम इस धांसू डिज़ाइन कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी जानते है।
Realme P1 Pro फुल स्पेसिफिकेशन्स –
हम बात करने जा रहे है Realme P1 Pro इस स्मार्टफोन के बारे में जो एक धांसू कैमरा, बड़ी बैटरी, और बेहतरीन डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है। इसमें आपको अलग अलग बेहतरीन फीचर्स मिलते है।
Realme P1 Pro डिस्प्ले –
इस realme स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का शानदार फूल HD का एमोलेड कर्वेड डिस्प्ले देखने मिलता है, और इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1080×2412 पिक्सेल का है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्वेड विज़न डिस्प्ले मिलता है। इसके कर्वेड शानदार डिस्प्ले के कारन इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 % तक का है। इसमें 950 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi तक की है। इसका कर्वेड डिस्प्ले के कारन यह स्मार्टफोन की डिज़ाइन एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह दीखता है। इस कीमत में ऐसा धाक्कड़ और शानदार स्मार्टफोन आना बहुत ही आश्चर्य की बात है।
Realme P1 Pro परफॉरमेंस –
Realme P 1Pro इस स्मार्टफोन में आपको 6 Gen 1 ऑक्टा कोर 2.2 GHz का तगड़ा प्रोसेसर मिलने वाला है। जो की एक शानदार और पावरफुल प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर हैवी मल्टीटास्किंग, हैवी गेमिंग भी आप इसपर खेल सकते है। इसका आर्किटेक्चर 64 bit और फेब्रिकेशन 4nm का है। और इसमें ग्राफ़िक प्रोएससोर Adreno 710 का दिया गया है। इस स्मार्टफोन का रैम टाइप LPDDR4X का है। इस स्मार्टफोन का Antutu Score 605,466 तक का है जो एक शानदार स्कोर है।
Realme P1 Pro कैमरा –
Realme P1 Pro इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का AI कैमरा +8MP का शानदार कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल और 2 इंच कैमरा सेंसर के साथ आता है, इसमें आपको LYT 600, और CMOS इमेज सेंसर मिलता है। और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 4 इंच का कैमरा सेंसर के साथ मिलता है। इसमें आपको ऑटोफोकस का भी फीचर मिलता है।
और इसके शूटिंग मोड्स में कंटीन्यूअस शूटिंग मोड, एचडीआर मोड, Starry मोड, और माइक्रो मोड देखने मिलता है। कैमरा फीचर्स में 20x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, और टच टू फोकस जैसे फीचर शामिल है। यह स्मार्टफोन के मैन कैमरा से आप 4K 30 FPS तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
और फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP का सेल्फी कैमरा सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए देखने मिलेगा। और इसका फ्रंट कैमरा फूल एचडी तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Realme P1 Pro बैटरी और स्टोरेज –
Realme P1 Pro इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और साथ में 45W का सूपरवूक फ़ास्ट चार्जर मिलता है। यह आपको दिनभर बैटरी बैकअप देगा। और इस चार्जर से आप फ़ास्ट चार्जिंग कर पाओगे, जिसके कारन आपका टाइम भी बचेगा।
इस स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज वैरिएंट माइन वाले है, जिसमे शामिल है 8GB/128GB, और 8GB/256GB इंटरनल स्टोरेज जिसे आप एक्सटर्नल मेमोरी से बढ़ा सकते है। इसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 का है।
Realme P1 Pro Other Features –
Realme P1 Pro में आपको ड्यूल 5G सिम का सपोर्ट मिलता है। साथमे डॉल्बी अट्मॉस के स्पीकर मिलते है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट मिलेगा। इसमें आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह Android v14 पर आधारित है और Realme UI पर चलता है।
Realme P1 Pro कीमत और लॉन्च डेट –
Realme P1 Pro इस स्मार्टफोन कि कीमत ₹ 20,160 से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन April 22, 2024 को लॉन्च हो चूका है। इस स्मार्टफोन के आपको Phoenix Red और Parrot Blue यह दो कलर मिलते है। यह स्मार्टफोन अमेज़न पर उपलब्ध है वह आप इसे खरीद सकते है।
1 thought on “Realme P1 Pro – Realme लाया है एक मिड रेंज धांसू स्मार्टफोन जिसकी डिज़ाइन देखकर आप दीवाने हो जायेंगे।”