Redmi A3x – अभी अभी Redmi ने announced कर दिया Redmi A3x के स्मार्टफोन के बारे में। कुछ स्पेफिकेशन्स इसके बारे में लीक होगये है, चलिए उसके बारे में जानते है। रेडमी ने सिर्फ 10 हजार के अंदर यह स्मार्टफोन लॉन्च करने को सोचा है, जिसके कारन गरीबों को अच्छा दिलासा मिलेगा की वह भी एक स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। रेडमी यह स्मार्टफोन कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी छाप छोड़ी है। कम कीमत में बेहतरीन शानदार फीचर्स देने के लिए Redmi जाना जाता है, इसलिए यह India में एक पॉपुलर ब्रांड है।
चलिए फिर बिना देरी के हम इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताते है, जो हम जानते है।
Redmi A3x Full Specifications –
Redmi A3x यह स्मार्टफोन Unisoc T603 के प्रोसेसर के साथ आएगा जो एक कम स्मार्टफोन कीमत में एक अच्छा प्रोसेसर है। साथ ही में हमें इसमें 4GB का रैम और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने मिल सकता है।
इसके डिस्प्ले की बात करें तो 6.71 इंच का शानदार आईपीएस एचडी डिस्प्ले हमें मिल जाता है। जिसमे हमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास V3 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है। और 90 Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट मिलता है। साइड में इसे फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर मिलता है।
Redmi A3x Display –
Redmi A3x के डिस्प्ले की बात हरे तो 6.71 इंच का IPS HD डिस्प्ले 720 x 1650 पिक्सेल के साथ आता है। इस 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी स्क्रीन पिक्सेल डेंसिटी 267 PPI हैं। स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो इसका 90% तक रहने वाला है। और ब्राइटनेस पिक 600 nits तक होगा, जो काफी अच्छा है। इसका डिस्प्ले वाटर ड्रॉप नौच टाइप का हैं।
Redmi A3x Camera –
रेडमी A3xकी कैमरा की बात करे तो AI ड्यूल कैमरा के साथ यह आता है, जिसमे मेन कैमरा 13 MP ड्यूल कैमरा LED Flash के साथ आता है। और फ्रंट कैमरा 8 MP का है। 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो रिकॉर्डिंग को यह सपोर्ट करता है
Redmi A3x Storage and Battery –
रेडमी A3x में आपको मिलने वाली है, 5000 mAh की बैटरी। और साथ में 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 4GB RAM हमें देखने मिलने वाला है, और साथमे 4GB Vertual रैम भी हमें देखने मिल सकता है।
Read Also – माँ की लाड़लियों के लिए Honor लाया है 50MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत जानकर चौंक जाओगे।
Redmi A3x Launch Date –
रेडमी A3x यह शानदार स्मार्टफोन बताया जा रहा है की Sep 23, 2024 को लॉन्च हो सकता है, यह तारीख अभी भी कन्फर्म नहीं है, इसलिए हम पक्का नहीं कह सकते की इसी तारीख को यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा या नहीं।
Redmi A3x Price in India –
रेडमी A3x को भारत में 4GB + 128GB वाला वैरिएंट 8,299 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जायेगा और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत रु. 9,299 होगी। यह Midnight Black, Lake Blue, and Olive Green कलर में उपलब्ध हो सकता है।
1 thought on “10 हजार रुपये के अंदर लॉन्च होगा यह Redmi A3x का स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर और कब हो रहा है लॉन्च।”