Redmi Note 15 Pro Max – 6000mAh की बैटरी और इतनी कम कीमत, जानिए इस शानदार धांसू स्मार्टफोन के बारे में। हम सब जानते है, रेडमी कंपनी के स्मार्टफोन भारत में कितने ज्यादा पॉपुलर है, हर महीने रेडमी का नया स्मार्टफोन नए नए फीचर और शानदार लुक के साथ लॉन्च होता रहता है। पर हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है, उसमे कुछ बात ही अलग है। रेडमी का यह स्मार्टफोन xioami और MI के नाम से भी जाना जाता है। यह एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने बहोत हद तक इंडिया का स्मार्टफोन मार्केट पर कब्ज़ा करके रखा है। यह स्मार्टफोन कंपनी भी उसी लाइन में आती है जो कम कीमत में तगड़े फीचर देने के लिए जानी जाती है।
यह स्मार्टफोन कंपनी हर टाइम एक नए स्टाइलिश लुक के साथ अपना स्मार्टफोन लांच करती है। हम इस आर्टिकल में Redmi Note 15 Pro Max के बारे में सारी डिटेल जानेंगे जैसे की इसका कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, लॉन्च डेट, और कीमत जो भी हम जानते है। और आपको यह स्मार्टफोन क्यों लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए इसके बारे में भी हम बात करेंगे।
Redmi Note 15 Pro Max Full Specifications –
Redmi Note 15 Pro यह एक शानदार स्टाइलिश स्मार्टफोन है, जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया है। इस स्मार्टफोन में कई सारे अच्छे तगड़े फीचर दिए गए है। Redmi Note 15 Pro के प्रोसेसर की बात करे तो, इसे Qualcomm Snapdragon 732G का चिपसेट, और Octa core (2.3 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का प्रोसेसर दिया गया है। इसका ग्राफ़िक परफॉरमेंस Adreno 618 का है। इसका फेब्रिकेशन 8 nm का है, और आर्किटेक्चर 64 bit का है। इस स्मार्टफोन को ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, उसका टाइप ऑप्टिकल है। इसमें लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, gyroscope सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करे तो Wi-Fi 4, ब्लूटूथ v5.3, मास स्टोरेज डिवाइस, USB चार्जिंग, मोबाइल हॉटस्पॉट की कनेक्टिविटी दी गयी हैं।
Redmi Note 15 Pro Max Display –
रेडमी नोट 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले की हम बात करे तो इसे 6.72 इंच (17.07 cm) अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 392 ppi है, और यह Capacitive Touchscreen, और Multi-touch स्क्रीन के साथ आता है। इसका बेज़्ज़ल लेस् डिस्प्ले है, और साथ में पंच होल डिस्प्ले है। इसका शानदार स्टाइलिश डिस्प्ले है, जो ब्राइट है।
Redmi Note 15 Pro Max Camera –
Redmi Note 15 Pro Max ट्रिप्पल कैमरा के साथ आता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सेल क्वाड वाइड एंगल कैमरा है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल, और थर्ड कैमरा 2MP इन्डेप्थ ऑटोफोकस कैमरा है। प्राइमरी कैमरा के साथ आप 4K @ 30 fps तक अल्ट्रा एचडी तक रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसका फ्रंट कैमरा 64 मेगा पिक्सेल का है, इससे आप 1920×1080 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसका इमेज रेसोलुशन 12000 x 9000 पिक्सेल्स का है। इसमें डिजिटल ज़ूम, फ़्लैश फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस, ऑटोफोकस, Continuous Shooting, HDR मोड जैसे कैमरा फीचर देखने मिलेंगे। साथ में LED फ़्लैश दिया गया है।
Read Also – iQOO Z9x – महज 14 हजार की कीमत में मिल रही 6000mAh की बड़ी बैटरी, जानिए इसके फीचर्स।
Redmi Note 15 Pro Max Battery –
Redmi Note 15 Pro Max को 6000 mAh की बड़ी तगड़ी बैटरी दी गई है, जो लिथियम पॉलीमर है। और इसे फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, और USB टाइप C का पोर्ट दिया गया है। यह तगड़ी बैटरी होने के कारन 2 दिन आसानीसे चलेगी।
Redmi Note 15 Pro Max Price and Storage –
Redmi Note 15 Pro Max यह स्मार्टफोन 12GB/256GB के साथ आता है, जिसमे मेमोरी एक्सपैंड करने का ऑप्शन भी अवेलेबल है, जिससे आप 1TB तक इसमें मेमोरी कार्ड दाल सकते हैं।
Redmi Note 15 Pro Max का 12GB/256GB का वेरिएंट ₹21,990 में आता है।