Samsung Galaxy A55 5G – सैमसंग ने मार्च में एक धासु स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसके फीचर काफी अच्छे और शानदार है। इसका कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, और ram काफी अच्छा है। सैमसंग लवर को यह स्मार्टफोन जरूर पसंद आएगा। इसको शानदार प्रीमियम लुक दिया गया है। हमें पता है ही की सैमसंग कंपनी कितनी पॉपुलर है, लोग इस कंपनी के स्मार्टफोन आँख बंद करके लेते है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, चलिए देखते है इसके सारे फीचर्स।
Samsung Galaxy A55 5G Full Specifications –
Samsung Galaxy A55 एक शानदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है, जिसमे शानदार बड़ी स्क्रीन और अच्छा कैमरा कंपनी ने दिया हुआ हैं। इस स्मार्टफोन को Samsung का Exynos 1480 (2.75GHz, 2GHz 4 nm Octa-core processor) प्रोसेसर दिया गया है, जो की एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता हैं। यह Operating System Android v14 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो स्मार्टफोन LTE, 5G Sub6 FDD, 5G Sub6 TDD, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, USB-C पोर्ट और वाईफाई को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेशल फीचर की बात करे तो यह स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता हैं। इसकी डिज़ाइन मेटल की है, इस स्मार्टफोन पर अच्छे ग्राफ़िक वाले गेम्स भी खेल सकते है। यह स्मार्टफोन मेटल फ्रेम के साथ आता है।
Samsung Galaxy A55 Display –
Samsung Galaxy A55 के डिस्प्ले की बात करे तो यह फोन 6.60 इंच के टचस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल (एफएचडी+) है। और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ यह स्मार्टफोन आता है। इस डिवाइस को गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है,और इसे धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग प्राप्त है।
Samsung Galaxy A55 Camera –
Samsung Galaxy A55 कैमरा की बात करे तो, सैमसंग गैलेक्सी A55 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल ((F1.8) का प्राइमरी कैमरा है, 12-मेगापिक्सल (F2.2) का सेकेंडरी कैमरा है जो अल्ट्रा वाइड है, और 5-मेगापिक्सल (F2.4) का तीसरा कैमरा है, जो माइक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जो 32-मेगापिक्सल का है। इसमें आप लौ लाइट और नाईट में भी अच्छी ब्राइट तस्वीरें खींच सकते है। वीडियो का मैक्सिमम रेसोलुशन Ultra HD 4K (3840 x 2160) @30fps तक प्राइमरी कैमरा में दिया गया है।
Samsung Galaxy A55 Battery –
सैमसंग गैलेक्सी ए55 को एक अच्छी तगड़ी बैटरी दी गयी है, जो 5000mAh की है। यह स्मार्टफोन 25W fast charging को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन बैटरी बैकअप में काफी अच्छा अच्छा है, 6 से 7 घंटे आप आरामसे एक चार्जिंग में गेम खेल सकते है, और वीडियो स्ट्रीम कर सकते है।
Samsung Galaxy A55 Storage and RAM –
यह स्मार्टफोन 3 स्टोरेज में आता है, जिसमे 8GB/128GB, 8GB/256GB, और 12GB/256GB शामिल है। इस स्मार्टफोन की हम 1TB तक मेमोरी बढ़ा सकते है, यह मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A55 Launch Date in India –
Samsung Galaxy A55 यह स्मार्टफोन March 11, 2024 को इंडिया में लॉन्च हुआ था। लॉन्च होते ही इस स्मार्टफोन को दर्शको से अच्छा रिस्पांस मिला है। यह एक काफी अच्छा स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy A55 Price –
यह Iceblue कलर में आता है, जिसकी बेस वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत 39,980 रूपये है, 8GB/256GB के वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है, और 12GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। यह आइसब्लू, ऑसम लिलाक, ऑसम लेमन, और ऑसम नेवी इस कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आपको फ्लिपकार्ट पर इसपर अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है, HDFC, Axis, और ICICI के कार्ड पर अच्छे ऑफर अभी चल रहे है।
इस स्मार्टफोन में आपको 4 जनरेशन तक AndroidOS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट सैमसंग के और से मिलेंगे।
2 thoughts on “Samsung Galaxy A55 5G – यह तूफानी स्मार्टफोन आपके जिंदगी में चार चाँद ला देगा।”