Simple One Electric Scooter – यह Simple Energy द्वारा बनायीं गयी शानदार और स्टाइलिश और ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फ़िलहाल भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ते देखकर हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहा है। यह Simple Energy One एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक है जो एक बार चार्ज करने पर अच्छी रेंज देनेवाली है। जिसके कारन आप बिना किसी दिक्कत के एक लम्बा सफर कर सकोगे।
आज कल लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज्यादा फोकस करते जा रहे है, और पिछले 1 साल से यह EV का मार्केट तेजी से बूम हो रहा है, फिर वो 2 व्हीलर गाड़ी हो या फिर 4 व्हीलर कार, दोनों में EV सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है। चलिए फिर इस स्कूटर को करीब से जानते है।
Simple One Electric Scooter Specifications –
Model Name – | Simple One Electric Scooter |
Motor Power – | 8.5kw PMSMMotor |
Body Type – | Electric Scooters |
Top Speed – | 105 km/Hr |
Range – | 212 km/charge |
Transmission Type – | Automatic |
Battery – | Single 5 Kwh battery |
Brake type – | Both front and rear disc brake |
Simple One Electric Engine and Transmission –
यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी है और इसमें आपको एक बैटरी पैक देखने मिलने वाला है। इसका मोटर पिक पावर 8.5 kW का है, और 5.0 kWh की बैटरी इसमें दी गयी है। और यह बाइक एको मोड में 212 km की रेंज एक चार्ज में देती है। इस बाइक को आप रिमोट या फिर पुश बटन से स्टार्ट कर सकते हो। इसकी मोटर IP रेटिंग IP67 की है। इस स्कूटर का टॉप स्पीड 105 km/Hr का है, और यह 0 से 40 kmph की रफ़्तार 2.77 सेकंड में पकड़ लेती है।
इसका ट्रांसमिशन टाइप आटोमेटिक है, और कंपनी द्वारा क्लेम की गयी रेंज इसकी 212km एक सिंगल चार्ज की है। यह फुल चार्ज होने के लिए 5 घंटे 54 मिनट लेती है। इसके व्हील टाइप अलॉय के है, और यह टुबलेस टायर में आते है।
Simple One Electric Scooter Features –
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का ब्ब्रेक टाइप कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम का है, इसमें आपको बेहतरीन फीचर मिलते है जिसमे चार्जिंग पॉइंट, बूट लाइट, फ़ास्ट चार्जिंग, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, ब्लूटूथ और वायफाय मोबाइल कनेक्टिविटी, कीलेस इग्निशन, क्लॉक, एलईडी टेल लाइट्स, नेविगेशन असिस्ट, कॉल और मेसेजिंग, लौ बैटरी अलर्ट, जिओ फेंसिंग और स्पीडोमीटर जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।
इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के और भी इंटरेस्टिंग फीचर्स की बात करे तो इसमें –
सिंपल एनर्जी वन स्कूटर में आपको कई खास तकनीकें फीचर्स मिलते हैं। आइए इन्हें सरल भाषा में समझते हैं-
- IP67 – यह पानी और धूल से सुरक्षा करने में मदद करता है। IP67 का मतलब है कि यह स्कूटर पानी में (300 मिमी की गहराई तक) चलाने के लिए और धूल भरी जगहों पर इस्तेमाल के लिए भी उपयुक्त होने वाली है।
- फास्ट चार्जिंग – यह खास चार्जर की मदद से बैटरी सिर्फ 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है।
- मल्टीपल लाइट्स – स्कूटर में आगे की तरफ पोजिशन लाइट, हेडलाइट, इंडिकेटर और पीछे की तरफ कॉम्बिनेशन लाइट और नंबर प्लेट लाइट दी गयी है, जिससे आप रात में भी सुरक्षित तरीके से गाड़ी के अच्छे उजाले के साथ यात्रा कर सकते हैं।
- मोटर किल स्विच और मल्टी फंक्शन बटन – स्कूटर को तुरंत रोकने के लिए किल स्विच है और एक बटन से कई काम करने के लिए मल्टी फंक्शन बटन भी इस स्कूटर में दिया गया है।
- रिवर्स मोड – स्कूटर को आसानी से पार्क करने के लिए रिवर्स मोड का फीचर्स दिया गया है।
- हॉर्न और हेडलाइट मोड – स्कूटर में हॉर्न के साथ-साथ हाई, लो और पास बीम वाली हेडलाइट भी मौजूद है।
- एडवांस्ड कनेक्टिविटी – यह स्कूटर 4जी सिम कम्पेटिबल है, जिससे आप इंटरनेट से जुड़ सकते हैं और इसमें कई सुविधाएं दी गयी हैं जैसे ओवर-द-एयर अपडेट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइडिंग डेटा का विश्लेषण और स्मार्टफोन चार्जिंग का फीचर मिलता है ।
- डुअल डिस्क ब्रेक – आगे और पीछे दोनों तरफ़ आपको डिस्क ब्रेक मिलता है जो सड़क पर चलते समय सुरक्षित महसूस कराएँगे ।
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – आपको स्कूटर की गति, बैटरी लेवल, कॉल और मैसेज, जैसे सभी महत्वपूर्ण जानकारी इसके स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
Simple One Electric Scooter Dimensions and Capacity –
Simple One Electric स्कूटर में हमें अच्छा बड़ा बूट स्पेस मिलता है, इसकी चौड़ाई 785 mm की है, लम्बाई 1900 mm की है, ऊंचाई 1163 mm की है, सैडल की ऊँचाई 796 mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 164.5 mm और व्हीलबेस 1335 mm का मिलता है। इस स्कूटर का कर्ब वेट 134 kg का है, और एडिशनल स्टोरेज 30 लीटर का दिया गया है।.
Simple One Electric Scooter Price –
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,65,999 एक्स शोरूम है। यह स्कूटर ब्रेज़न ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेज़नएक्स, लाइटएक्स रंगो में उपलब्ध है।
1 thought on “212 किलोमीटर की रेंज देती हैं एक चार्ज में यह धांसू स्कूटर, जानिये इसके तगड़े फीचर्स।”