Skoda Superb 2024 – Czech ऑटोमोबाइल कंपनी मैन्युफैक्चरर Skoda ने अपने सेगमेंट की बेस्ट कार जिसका नाम हैं Skoda Superb 2024 के लॉन्च के तयारी में लगी हुई हैं जल्द ही यह कार हमे लॉन्च होते हुए दिखेगी। इस कार में कई सारे लक्सुरियस फीचर्स दिए गए है। Skoda कंपनी की सिर्फ कुछ ही मॉडल इंडिया में पॉपुलर है जिसमे शामिल है, Skoda Kodiaq, Skoda Slavia, Skoda Superb और Skoda Kushaq. यह कार इंडिया में ज्यादा बेचीं जा चुकी है। इसमें Slavia और Kushaq यह दोनों कार 10 लाख से 20 लाख के बिच में आती है, बाकि की प्राइस रेंज 30 लाख से आगे है।
आकर्षक, सुंदर डिज़ाइन, अत्याधुनिक तकनीक और अभिनव ड्राइवर सहायता प्रणालियों को आप पर अपना जादू चलाने दें। चाहे परिवार, दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे हों या काम पर जा रहे हों, स्कोडा सुपर्ब अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है। Skoda कार को भारतीय लोग इज्जत देते है, उसकी सराहना करते है, यह Skoda Superb कार एक प्रीमियम, हाई क्वालिटी और हाई वैल्यू कार है।
चलिए फिर बिना देरी के इस Skoda Superb 2024 कार के बारे में विस्तार से जाने है, इसकी कीमत, इंजन, इंटीरियर, स्पीड, माइलेज लॉन्च डेट और भी भी बहुत कुछ।
Skoda Superb 2024 Specifications –
Skoda Superb यह एक प्रीमियम 5 सीटर सेडान कार है, जो जून में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Skoda Superb Engine and Transmission –
Skoda Superb 2024 यह कार सिर्फ एक ही वैरिएंट और ट्रांसमिशन में आनेवाली है। इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है, इसका इंजन 1998 cc का है, इसमें नंबर ऑफ़ सिलिंडर 4 दिए गए है। स्कोडा सुपर्ब में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टीएसआई गैसोलीन मोटर है जो 187 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। और इसमें हमें 18.2 kmpl का अच्छा माइलेज देखने मिलता है।
Skoda Superb Key Features –
Skoda Superb की डिज़ाइन की बात करें तो इस सेडान में क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर स्कोडा रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट बंपर पर लोअर एयर डैम, एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप, क्रिस्टल एलिमेंट के साथ एलईडी टेललैंप और रियर फॉग लाइट्स मिलता हैं। यह नए डिज़ाइन किए गए 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है। हालाँकि, मॉडल के सिल्हूट में कोई बदलाव हमें देखने नहीं मिल सकेगा।
Skoda Superb यह गाड़ी बहुत धांसू फीचर्स से लैस है, जिसमे शामिल है –
- Entertainment: 9 इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाली मनोरंजन डिवाइस जिसमें आप अपना मोबाइल भी कनेक्ट कर सकते हैं. 12 शानदार स्पीकरों वाला कैंटों साउंड सिस्टम, गाना सुनने का मजा ही आ जाएगा!
- Comfort features: आगे की सीटों को गर्मी और सर्दी के हिसाब से गर्म या ठंडा किया जा सकता है. ड्राइवर वाली सीट पर तो मसाज का फंक्शन भी है! लेदर का बना गियर नॉब और पीछे की खिड़कियों और विंडशील्ड के लिए रोल-अप सन विज़र, यानी धूप से पूरा बचाव. साथ ही, तीन ज़ोन का क्लाइमेट कंट्रोल भी है, गाड़ी के अंदर हर किसी को अपनी पसंद का तापमान मिल सकता है.
- Easy driving: गाड़ी चलाने संबंधी सारी जानकारी एक ही जगह दिखाने वाला वर्चुअल कॉकपिट. गाड़ी को संभालने में मदद के लिए एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और चढ़ाई पर चढ़ते या उतरते वक्त सहारा देने वाले फीचर्स. टायरों की हवा का ध्यान रखने वाला सिस्टम और पार्किंग करते वक्त आसानी देने वाला कैमरा और सहायक सिस्टम भी हैं.
- Complete safety: आपका ध्यान रखने के लिए पूरे नौ एयरबैग्स गाड़ी में लगे हैं.
Read – BMW X3 – यह BMW SUV कार लगाएगी सब लक्ज़री SUV कार्स की वाट, टॉप स्पीड है 231kmph
Skoda Superb Price In India | Skoda Superb Launch Date in India –
Škoda ने आखिरकार भारत में फिरसे एक नयी कार Škoda Superb के साथ वापसी कर ली है और यह 36 लाख से 54 लाख रुपये के बिच की कीमत पर उपलब्ध होनेवाली है। यह Skoda Superb कार 15 Jun 2024 को इंडिया में लॉन्च होनेवाली है। ऑटोमेकर इस सेडान को सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट में सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश कर रहा है। ग्राहक अपने नजदीकी स्कोडा-अधिकृत शोरूम पर जाकर या ब्रांड के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सुपर्ब को बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी June महीने के अंत में शुरू हो सकती है।
स्कोडा सुपर्ब तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होनेवाली है जिसमे शामिल है – Rosso Brunello, Magic Black and Water World Green.