Suzuki V-Strom 800DE – सुजुकी यह ऑटोमोबाइल कंपनी भारत में सबसे पॉपुलर कंपनी में से एक है। अगर आप एक एडवेंचर प्रेमी है, ऑफ रोडिंग करना आपको पसंद है, तो यह बाइक आपके लिए है। इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट काफी तगड़ा है। और बाकि इसके फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए है। चाहे बारिश हो, कीचड़ हो, जंगल का रास्ता हो, या पहाड़ों का रास्ता हो, रेगिस्तान हो या फिर हाईवे सभी जगह पार यह बाइक आपका साथ देगी। यह एक बहुत ही पावरफुल बाइक है, जो नए फीचर्स के साथ आती है।
आज इस लेख में हम आपको सुजुकी वी-स्ट्रोम 800DE के बारे में सारी जानकारी बताएँगे जो हम जानते है। तो चलिए फिर सवार हो जाईये सुजुकी वी-स्ट्रोम 800DE और हमारा यह शानदार विस्तार से बताये लेख को पूरा पढ़ते पढ़ते यह सुजुकी वी-स्ट्रोम 800DE का आनंद ले।
Suzuki V-Strom 800DE Specifications –
सुजुकी वी-स्ट्रोम 800DE एक दमदार इंजन वाली एडवेंचर बाइक है, जिसमे आपको 776 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिलने वाला है। इसका मैक्स पावर 84 bhp @ 8,500 rpm और मैक्स टॉर्क 78 Nm @ 6,800 rpm का है और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन में आती है।
इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 20 लीटर तक हैं, जिसके चलते आपको बार बार पेट्रोल नहीं भरना पड़ेगा आराम से आप लंबी दुरी तय कर सकोगे, इसका माइलेज 22.7 kmpl का हैं तो आप आसानीसे लम्बी दुरी तय कर सकोगे, और इसकी टंकी फुल करने पर यह 400 से 450km तक रेंज आसानीसे देती है। इसका टॉप स्पीड 210 kmph तक का हैं। इसका फ्रंट ब्रेक ड्यूल डिस्क ब्रेक का है, और रियर ब्रेक सिंगल डिस्क ब्रेक का है।
Suzuki V-Strom 800DE Design and Dimensions –
सुजुकी वी-स्ट्रोम 800DE दिखने में काफी स्टाइलिश दिखती है। इसका डिज़ाइन भी ऑफ रोडिंग और एडवेंचर को ध्यान रखकर बनाया गया है। इसके डिज़ाइन में आपको एक बड़ा फ्रंट व्हील दिखेगा और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है, जिसके कारन ऑफ रोडिंग अच्छी होती है, और कठिन रास्तो पर आप आसानीसे बाइक को चला सकोगे। इसके सामने एक विंड स्क्रीन भी आपको दिखने वाली है जो राइडर को सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। इसमें आपको स्पोक व्हील्स मिलते है जो ऑफ रोडिंग के लिए अच्छे है और टिकाऊ भी है। इसकी बॉडी बहुत ही मजबूत है, जो कठिन परिस्थितियों में भी सामना करने के लिए बनायीं है।
सुजुकी वी-स्ट्रोम 800DE की के डाइमेंशन्स की आर बात करे तो, इसकी लम्बाई 2345 mm, चौड़ाई 975 mm, ऊंचाई 1310 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 mm, सीट हाइट 855 mm, और व्हीलबेस 1570 mm का है। इस गाड़ी का कर्ब वेट 232 kg का हैं, और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर की हैं।
Read Also – Yamaha YZF-R7 – 262 km/h के रफ़्तार के टॉप स्पीड में आनेवाली है यह बाइक।
Suzuki V-Strom 800DE Features –
सुजुकी वी-स्ट्रोम 800DE फीचर की बात करे तो काफी सारे फीचर्स इसमें हमें मिलने वाले है, यह बाइक लिक्विड कूल्ड सिस्टम के साथ आती है। इसमें आपको 2 चैनल का एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम मिलता है।
और बाकि 5 इंच का कलर टीएफटी एलसीडी मल्टीफंक्शन इंस्ट्रूमेंट पैनल, सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर, सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, जी (ग्रेवल) मोड, राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम, टू-मोड एबीएस, रियर एबीएस कैंसल मोड, हैंडी यूएसबी पोर्ट, ऑल एलईडी लाइटिंग, 2-इनटू-1 एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे की फीचर्स शामिल है।
इसमें आपको एक्टिव, बेसिक, कम्फर्ट यह तीन मोड्स देखने मिलते है। कम्फर्ट फीचर में आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट, USB चार्जिंग, पिलियन ग्रैब्रेल, स्टेप-अप सीट/स्प्लिट सीट, राइडिंग मोड्स, पिलियन फुटरेस्ट, राइडर के फुटपेग यह फीचर मिलते है।
इसमें आपको हेड लाइट एलईडी, टेल लाइट एलईडी, टर्न सिग्नल लाइट (सामने) एलईडी, टर्न सिग्नल लाइट (पीछे) एलईडी टाइप लाइट में मिलते है।
इंट्रूमेंट कंसोल फीचर की अगर बात करे तो इसमें आपको स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, न्यूट्रल इंडिकेटर, एयर टेम्परेचर गेज, इंजन टेम्परेचर गेज, डिजिटल क्लॉक, ABS लाइट, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, लो बैटरी इंडिकेटर, पास लाइट जैसे सुविधा फीचर्स मिलते है।
Suzuki V-Strom 800DE Price and Launch Date –
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 10,30,000 रुपये है। यह एक ही वैरिएंट में उपलब्ध होने वाली है, और इसमें आपको 3 कलर देखने मिलने वाले है, जिसमे चैंपियन येलो, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल है।
Suzuki V-Strom 800DE की लॉन्च डेट अभीतक कंफर्म नहीं हुई है, बताया जा रहा हैं की यह बाइक 29 मार्च 2024 को ही लॉन्च हो गयी है, पर अभी तक यह सेल के लिए उपलब्ध नहीं दिखाई दे रही है।
1 thought on “Suzuki V-Strom 800DE – 210 kmph टॉप स्पीड के साथ अभी अभी लॉन्च हुई दमदार Suzuki की बाइक।”