Tata Altroz Racer Launch date in India – टाटा अपने सेगमेंट के एक एक कार और उसके नए वेरिएंट बाजार में लॉन्च कर रही है, चाहे वह नई कार हो या ओल्ड वर्जन की EV या अपग्रेडेड वर्जन हो। टाटा किसी में कसर नहीं छोड़ रही है। भारत में सबसे पॉपुलर ऑटोमोबाइल कार कंपनी टाटा ने जून में और एक कार लॉन्च कर रहा है, जिसका नाम है Tata Altroz Racer. Tata Altroz Racer के अलावा इस साल टाटा और भी दो बड़े कार को लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें शामिल है Tata Curvv EV, और Tata Curvv. टाटा अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, इसलिए हर 2-3 महीने में टाटा की नयी कार्स हमें दिख रही है।
इस आर्टिकल में हम आपको Tata Altroz Racer के बारेमे सबकुछ जानकारी देंगे, जैसे की उसका डिज़ाइन, इंटीरियर, एक्सटेरियर, इंजिन, सेफ्टी फीचर, लॉन्च डेट, और कीमत के बारे में, तो बने रहिये और हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए।
Tata Altroz Racer Launch date in India
Tata Altroz Racer Full Specifications –
टाटा की हम बात करे तो वह फीचर के मामले में पीछे नहीं रहती, वह भर भर के अच्छे और जरुरी फीचर्स अपने कारों में देती हैं। हमें पता ही हैं टाटा यह अपने तगड़े क्वालिटी के लिए जानी जाती है। यह कार एक स्पोर्टी लुक में होगी, और इस कार को रेसर का नाम दिया गया है, कम्फर्ट में आपको एयर कंडीशनर, हीटर, एडजस्टबल स्टेयरिंग मिलेगें।
Tata Altroz Racer Engine –
Tata Altroz Racer का इंजन 1199 cc का है, और यह 120PS पावर और 170Nm टॉर्क के साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो एक रोमांचक और फ़ास्ट ड्राइविंग अनुभव फील कराता है। इसमें 3 सिलिंडर दिए गए है, यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर में आती हैं।
Tata Altroz Racer Interior and Exterior –
इस कार के इंटीरियर फीचर में आपको टैकोमीटर, ग्लव कम्पार्टमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, डुअल टोन डैशबोर्ड, लाल और सफेद रेसिंग पट्टियों वाली सीटें, अतिरिक्त सुविधाएं, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल क्लस्टर आकार, लेदरेट अपहोल्स्ट्री इंटीरियर में दिए गए है, साथ में कंफर्ट सीट्स, अच्छा लक्ज़री दिखने वाला इंटीरियर लेदर मटेरियल देखने आपको मिलेगा।
Tata Altroz Racer Design –
टाटा ने Tata Altroz Racer को एक रेसर स्पोर्टी लुक कार बना दिया है, यह जरूर 2024 में तहलका मचाने वाली है, अब सिर्फ इसके लॉन्च होने का इंतज़ार रहेगा। इस कार के डिज़ाइन को रेगुलर मॉडल से कई ज्यादा अलग और स्पोर्टी लुक देने की कोशिश टाटा ने की है।
Tata Altroz Racer Safety Features –
Tata Altroz Racer में हमें ओवरस्पीिडंग वार्निंग का फीचर देखने मिलता है, 80km से आगे स्पीड जाने पर एक बार बीप करता है, और 120km के आगे स्पीड जाने पर यह कंटिन्यू बीप करता रहेगा। और सीट बेल्ट वार्निंग भी इसमें मिलता है। यह सबसे सुरक्षित ALFA आर्किटेक्चर पर बना पहला वाहन है, और 5 स्टार ग्लोबल NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग रेटिंग के साथ यह भारत की पहली हैचबैक कार है। टाटा हमेशा सेफ्टी का वादा करता है, और वह निभाता भी है, और हमने पीछे देखा है की टाटा कार की सेफ्टी कैसी है। Tata Altroz Racer में हमें 6 Airbags देखने मिलते है।
Tata Altroz Racer Other Features –
इस कार में हमें शार्क फिन एंटीना के साथ वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने मिलता है। साथ ही वेन्टीलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, लाल और सफेद रेसिंग धारियों वाली लेदरेट सीटें, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, रियर ऐसी वेंट्स, और रेसर बैजिंग जैसे दिलचस्प फीचर हमे मिलते है।
Tata Altroz Racer Dimensions and available color-
Tata Altroz Racer की लम्बाई की बात करे तो 3990mm है, चौड़ाई 1755mm है, और हाइट 1523mm हैं, और इसके व्हील बेस 2501mm है।
भारत में अल्ट्रोज़ रेसर कार के दिलचस्प रंग उपलब्ध हैं जिनमें डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट, आर्केड ग्रे, हार्बर ब्लू, कॉस्मो डार्क, ओपेरा ब्लू, हाई-स्ट्रीट गोल्ड शामिल हैं।
Tata Altroz Racer Launch date in India –
Tata Altroz Racer यह शानदार कार June 2024 में लॉन्च होने वाली है।
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कार को पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। तब से, 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में आधिकारिक प्रदर्शन के साथ-साथ इस मॉडल की कई मौकों पर जासूसी की गई है। अब वह जून में लॉन्च होने के लिए तैयार है।
Tata Altroz Racer की कीमत 10 लाख से शुरू होंगी, हमें इसकी exact कीमत लॉन्च होने के पहले पता चलेगी, की इसके वेरिएंट कितने है, और अलग अलग वेरिएंट की कीमत क्या रहेगी यह सब हमे पता चलता है, तो हम तुरंत यहाँ अपडेट कर देंगे।
1 thought on “Tata Altroz Racer Launch date in India – अगले महीने लॉन्च हो रही है यह शानदार लुक वाली कार, जानिए इसके फीचर्स और कीमत।”