Tata Blackbird 2024 – बरसों से इसके लॉन्च का हो रहा था इंतज़ार, इसी साल में हमें लॉन्च होते हुए दिखेगी यह Tata की धांसू कार।

Tata Blackbird 2024 – टाटा जल्द ही इंडिया में Tata Blackbird को लॉन्च करने जा रहा है। यह कार की काफी चर्चा मार्केट में हो रही है। यह एक SUV टाइप की कार है। हालाँकि इसके कई सारे फीचर्स और डिज़ाइन की कंपनी ने अभीतक पुष्टि नहीं की है। पर लोगो के बिच इसके लॉन्च और इसके डिज़ाइन की काफी ज्यादा उत्सुकता बही हुई है। टाटा नाम सुनते ही लोग इसके बिल्ड क्वालिटी को याद करते है।

लोग यही सोच रहे होंगे की टाटा की यह आनेवाली Tata Blackbird देखने में कैसी होगी, क्या क्या इसके फीचर्स हो सकते है। क्या यह कार किसी टॉप कार्स को टक्कर देने लायक होगी, या अपने ही ब्रांड के सारे कारों में से बेस्ट एक कार होगी या नहीं, यह इसके लॉन्च होते ही पता चलेगा। हमरे पास इसकी कुछ जानकारी उपलब्ध है, जो हम आपको विस्तार से बताने वाले है। तो चलिए बिना किसी देरी के विस्तार में इस दमदार और पावर फुल कार Tata Blackbird के बारे में विस्तार से जानते है।

Tata Blackbird Specifications –

Model Name –Tata Blackbird 2024
Engine Displacement –1199.0 cc
Transmission –Automatic and Manual both
Mileage –17.4 – 22.4 kmpl
Fuel Type –Petrol, Diesel
Seating Capacity –5
Body Type –SUV (Sport utility vehicle)
Sunroof –Yes
ADAS –Yes 2 Level ADAS
Safety Rating –5 Star

Tata Blackbird Engine and Performacne –

Tata Blackbird का इंजन डिस्प्लेसमेंट 1199.0 cc का होनेवाला है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आ सकती है। और आपको पेट्रोल और डीज़ल दोनों फ्यूल ऑप्शन का विकल्प मिल सकता है। इसका पेट्रोल इंजीन शायद 1.2-litre Revotron पेट्रोल इंजन होने की सम्भावना है।

यह गाड़ी काफी पावरफुल होनेवाली है, इसका माइलेज 17.4 से 22.4 kmpl के बिच रहेगा। इसकी सेफ्टी की बात करे तो टॉप नौच होने वाली है। Tata Blackbird यह एक 5 सीटर कार है।     

Tata Blackbird Design –

Tata Blackbird 2024
Tata Blackbird 2024

इसके डिज़ाइन की बात करे तो काफी शानदार और प्रीमियम लुक वाला इसका डिज़ाइन आपको देखने मिलने वाला है। इसका हेडलाइट सेटअप स्प्लिट डिजाइन है, जिसमें टॉप पर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें तथा बम्पर के नीचे हेडलाइटें दी हुई हैं। इस कार के अलॉय व्हील्स डिज़ाइन ने डिज़ाइन में आपको देखने मिलने वाले है, जिससे कार का लुक शानदार और स्टाइलिश  होगा। इसकी रियर डेसिंग सुंदर और आकर्षक होने वाली है, जो टाटा ब्लैकबर्ड को भीड़ से अलग बनाएगा।

Tata Blackbird Safety Features –

Tata Blackbird में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर मिलता है जो लेवल 2 ADAS फीचर है, जिसमे सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाया है। इसमें आपको 6 एयरबैग्स सिक्योरिटी के लिए देखने मिलते है, इस कार में आपको इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। और बाकि फीचर में कार की बेहतर स्थिरता के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोगाम, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सैंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम टायर प्रेशर चेक करने के लिए।

Tata Blackbird Interior and Exterior –

Tata Blackbird 2024 interior
Tata Blackbird 2024 interior

Tata Blackbird के इंटीरियर में आपको एक आरामदायक और खुला बड़ा केबिन मिलता है, गाड़ी के अंदर बैठने में ड्राइवर और सभी सवारियों के लिए भरपूर लेग रूम और हेड रूम होनेवाला है, जिससे आपका लंबा सफर भी आरामदायक हो जायेगा।अंदर की सजावट में हाई-क्वालिटी वाले मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो गाड़ी को एक मॉर्डन, स्टाइलिश और लक्ज़री लुक देगा।

इसमें आपको आधुनिक फीचर्स भी मिलते है, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर के लिए इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल और धमाकेदार म्यूजिक साउंड सिस्टम भी शामिल हैं। इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे गाड़ी में फोन वायफाय और ब्लूटूथ कनेक्ट करने और वॉइस कमांड की सुविधा होनेवाली है। साथ ही इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी देखने मिल सकती है।

इसके एक्सटीरियर की बात करे तो बाहरी हिस्से में आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने मिलती है, यह पूरा डिज़ाइन नया और काफी आकर्षक होनेवाला है। इसके डिज़ाइन में हमें साफ शार्प बनावटी और कटीली लाइन्स दीखेगई जो गाड़ी को प्रीमियम लुक देता है। गाड़ी का डिज़ाइन बेहतर माइलेज देने के हिसाब से भी बनाया गया है, जिससे गाड़ी को हवा का रुख काटने में आसानी होती है, इस बात का ख्याल रखते हुए इसे डिज़ाइन किया गया है, जिसके कारन गाड़ी बेहतर माइलेज देगी।

इसके शानदार ग्रिल्स और एलईडी हेडलाइट्स गाड़ी के अगले हिस्से को काफी स्टाइलिश बनाते है, यह ग्रिल और गाड़ी के एलईडी हेडलाइट्स रत को गाड़ी को एक चमकदार लुक देते है। और एलईडी हेडलाइट्स होने के कारन इसकी रौशनी भी काफी बेहतर होनेवाली है।

Read Also – KIA Carens CNG – Kia करने जा रही है Carens का CNG मॉडल जल्द जी लॉन्च जो 25 किमी का माइलेज देगा।

Tata Blackbird 2024 Features –

मनोरंजन के लिए धमाकेदार सिस्टम इस गाड़ी में आपको देखने मिलने वाला है जिसमे एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगी, जो वायरलेस तरीके से एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगी। यानी आप अपनी गाड़ी को अपने फोन से कनेक्ट कर पाएंगे और फोन पर मौजूद एप्स का इस्तेमाल गाड़ी की स्क्रीन पर ही कर सकेंगे।

ड्राइवर डिस्प्ले पर आपको गाड़ी चलाने से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी एक डिजिटल स्क्रीन पर मिल जाएगी। लंबे सफर के दौरान आराम के लिए क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मौजूद होगी। इसका डुअल क्लाइमेट कंट्रोल फीचर की खासियत यह है कि ड्राइवर और साथी यात्री अपनी-अपनी पसंद के अनुसार गाड़ी के अंदर का तापमान सेट कर सकते हैं। एडजस्टेबल ड्राइवर सीट को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट किया जा सकता है, जिससे लंबे सफर में भी ड्राइवर को आराम मिलेगा।

अंदर की हवादार सीटें गाड़ी के अंदर के तापमान को कंट्रोल करने में मदद करेंगी, खासकर गर्मियों में ये सीटें आपको बहुत राहत देनेवाली है। इलेक्ट्रिक सनरूफ की खास बात यह है कि आप इसे अपनी आवाज से खोल या बंद कर सकते हैं, यानि आप इसके लिए वौइस् कमांड का इस्तेमाल कर सकते है। यह ना सिर्फ एक आधुनिक फीचर है बल्कि इससे गाड़ी के अंदर खुलापन और ताजी हवा का एहसास भी मिलता है।

Tata Blackbird Rivals –

Tata Blackbird के राइवल कार्स के बारे में बात करे तो, इसमें Hyundai Creta, Tata Nexon, Mahindra Thar और Kia Seltos से मुकाबला हो सकता है।

Tata Blackbird 2024 Price and Launch Date –

Tata Blackbird की कीमत 10 लाख से स्टार्ट होने की उम्मीद है। Tata Blackbird के फीचर्स देखे तो यह काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

Tata Blackbird की लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो यह कार July 28, 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हो सकता है यह लॉन्चिंग डेट थोड़ी आगे हो जाएगी।


Author

1 thought on “Tata Blackbird 2024 – बरसों से इसके लॉन्च का हो रहा था इंतज़ार, इसी साल में हमें लॉन्च होते हुए दिखेगी यह Tata की धांसू कार।”

Leave a Comment