Tata Nexon iCNG – टाटा ने 2024 यह साल अपने नाम करने का फैसला किया है। एक के पीछे एक धांसू कार टाटा लॉन्च करती जा रही है। जिसमे फिर पेट्रोल वैरिएंट हो, डीज़ल वैरिएंट हो, EV वैरिएंट हो, और अब CNG को भी नहीं छोड़ा, क्यूंकि टाटा करने जारही हैं जल्द ही Tata Nexon का iCNG वैरिएंट, जो CNG पर चलेगा और यह 1KG CNG पर लगभग 20 20 km per kg का माइलेज मिलने वाला है।
टाटा हर एक फ्यूल टाइप में अपना दबदबा बनाना चाहती है, हर एक में वह नंबर 1 रहना चाहती है। इसमें कोई शक नहीं हैं, यह टाटा ब्रांड भारत के लिए तो नंबर 1 ब्रांड है ही। चलिए बिना किसी देरी के हम जानते है पूरी जानकारी इस Tata Nexon iCNG के बारे में।
Tata Nexon iCNG Specifications –
Model Name – | Tata Nexon iCNG |
Engine – | 1.2L Turbocharged Petrol CNG engine |
Max Power – | 118bhp |
Max Torque – | 170Nm |
Transmission – | 5 Speed Manual |
Fuel Tank Capacity – | 44 litres |
Ground Clearance – | 208mm |
Seating Capacity – | 5 |
Mileage – | 20 km per kg |
Top Speed – | 180 kmph |
Tata Nexon iCNG इंजन और परफॉरमेंस –
Tata Nexon iCNG के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1199 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट देखने मिलता है, और यह मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है। यह 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट इंजन टाइप में आती है, जो भारत का पहला इंजन इस Tata Nexon iCNG में बिठाया जायेगा। इस इंजन का मैक्स पावर 118bhp और मैक्स टॉर्क 170Nm का होनेवाला है। Tata Nexon iCNG या 1kg CNG में करीब 20 का माइलेज देगी। यह Tata Nexon iCNG का टॉप स्पीड 180km/h का है।
Tata Nexon iCNG डायमेंशन –
Tata Nexon iCNG के डाइमेंशन्स की बात करे तो इसकी लंबाई 3995 मिमी की है, चौड़ाई 1804 मिमी की है, और ऊंचाई 1620 मिमी की है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी का है और व्हीलबेस 2498 मिमी के होनेवाले है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर होने वाली है, और बूट स्पेस 382 लीटर का होगा। इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 44 लीटर की होगी।
Tata Nexon iCNG सेफ्टी फीचर्स –
Tata Nexon iCNG के सेफ्टी की बात करे तो हमें पता ही है की टाटा सेफ्टी के मामले में कभी पीछे नहीं रहती। NCAP ग्लोबल की तरफ से Tata Nexon iCNG को 5 स्टार रेटिंग मिली हुए है। इसमें आपको 6 एयरबैग मिलते है जिसमे ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, कर्टेन, ड्राइवर साइड और फ्रंट पैसेंजर साइड शामिल है। बाकि फीचर्स में सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, ओवरस्पीड वार्निंग( एक बीप 80 का स्पीड क्रॉस करने पर और कंटीन्यूअस बीप 120 का स्पीड पर करने पर ) , एंकर पॉइंट्स चाइल्ड सीट के लिए, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ़्ट इंजन इम्मोबिलीज़र, सेंट्रल लॉकिंग कीलेस जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमें हमें मिलते है।
Tata Nexon iCNG कम्फर्ट और कन्वेनिएन्स –
Tata Nexon iCNG के आराम और सुविधा के बारे में बात करे तो, इसमें पुश बटन, स्टार्ट एंड स्टॉप, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, एयर कंडीशनर, हीटर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वैनिटी मिरर, बूट एक्सेस फ्रॉम लास्ट रौ सीट्स यह फीचर्स मिलते है।
Tata Nexon iCNG ब्रेकिंग और ट्रैक्शन फीचर्स –
Tata Nexon iCNG का फ्रंट ब्रेक टाइप डिस्क है, और रियर ब्रेक टाइप ड्रम है। इसमें आपको ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे ब्रेकिंग और ट्रैक्शन फीचर्स मिलते है।
Tata Nexon iCNG इंटीरियर –
इसके इंटीरियर में हमें डुअल टोन, लेदर-रैप्ड गियर नॉब, इंटीरियर कलर ऑफ-व्हाइट और ग्रे, कप होल्डर (फ्रंट), कूल्ड ग्लव बॉक्स, ड्राइवर आर्मरेस्ट में स्टोरेज, दरवाज़े के अंदर पॉकेट – सामने और पीछे, और सनग्लास होल्डर जैसे इंटीरियर फीचर्स मिलते हैं।
Tata Nexon iCNG फीचर्स –
Tata Nexon iCNG में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। इसमें आपको माइलेज और एवरेज फ्यूल कंसम्पशन, रियल टाइम माइलेज, एवरेज स्पीड, ट्रिप मिटर, लौ फ्यूल वार्निंग, डोर नॉट क्लोज्ड वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, पार्किंग सेंसर, डिजिटल क्लॉक,टेको मीटर, पार्किंग असिस्ट या सरे फीचर्स आपको डिजिटल स्क्रीन पर दीखते है।
म्यूजिक सिस्टम में आपको इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, वौइस् कमांड सपोर्ट, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, जीपीएस नेविगेशन, 6 हाई क्वालिटी स्पीकर्स, FM रेडिओ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्स सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते है।
Read Also – यह धांसू SUV कार करने वाली है Tucson और Kodiaq का खेल ख़तम।
Tata Nexon iCNG कीमत –
Tata Nexon iCNG की कीमत 11.70 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह कीमत अभी तक पक्की नहीं हैं। पर यह कार इसी रेंज में आने की सम्भावना हैं। Tata Nexon के EV वैरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये हैं, और Tata Nexon पेट्रोल और डीज़ल मॉडल की कीमत 7.99 से 15.60 लाख रुपये के बिच में हैं।
Tata Nexon iCNG लॉन्च डेट –
Tata Nexon iCNG यह कार Sept 2024 के महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह तारीख फ़िलहाल पक्की नहीं हैं, पर इसी के आगे पीछे यह लॉन्च होने वाली हैं। Tata Nexon iCNG के कई फीचर्स अभी तक रिवील नहीं किये गए हैं।
Tata Nexon iCNG राइवल्स –
Tata Nexon iCNG के मुकाबले के बारे में बात करे तो मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स यह बड़े दो ब्रांड हो सकते हैं
2 thoughts on “यह Tata कार देखकर मारुती और टोयोटा की हुई बत्ती गुल, मात्र 12 में Tata कर रही है यह धांसू CNG कार मार्केट में जल्द ही लॉन्च।”