Triumph Speed 400 – ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारतीय बाजार में एक नयी धांसू बाइक लॉन्च की है, जिसमे हमें काफी बेहतरीन फीचर्स देखने मिलते है। ट्रायम्फ स्पीड 400 यह सितम्बर 2024 में लॉन्च हो चुकी है। यह बाइक आधुनिक डिजाइन, शक्तिशाली प्रदर्शन और प्रीमियम फिनिश के साथ आती है, जो इसे मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी बनाती है। आइये इस धांसू बाइक के बारे में सारी जानकारी विस्तार में जानते है।
Triumph Speed 400 Engine and Performance –
ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398.15cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 39.5 bhp @ 8,000 rpm की पावर और 37.5 Nm @ 6,500 rpmका टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो आसान गियर शिफ्टिंग और सहज राइडिंग अनुभव सुनिश्चित करता है। Triumph Speed 400 का माइलेज लगभग 28.3kmpl का है। और इसका टॉप स्पीड 160 km/h का है। इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Triumph Speed 400 Design –
ट्रायम्फ स्पीड 400 इस बाइक का डिजाइन आधुनिक, शानदार और आक्रामक है, जिसमें आपको एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प हेडलाइट और टेललाइट, और नए टाइप के एलॉय व्हील्स आपको देखने मिलते हैं। बाइक में आपको अच्छा क्वालिटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग और ट्विन-एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलता है।
Triumph Speed 400 Key Features –
Triumph Speed 400 में आपको स्मूथ गियरबॉक्स मिलता है, जो आसानीसे गियर शिफ्टिंग करता है, और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स में आता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग और ट्विन-एग्जॉस्ट सिस्टम इस बाइक को एक शानदार लुक देती है। इसमें आपको प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी मिलती है। इसकी सवारी काफी आरामदायक है, जिसमे आप लम्बी दुरी बिना कुछ दिक्कत के तय कर रकते है। यह बाइक 16000 किलोमिटर की वारंटी के साथ आती है।
Read Also – 334 cc और 130 kmph के टॉप स्पीड के साथ इस क्रूजर बाइक ने किया युवा लड़कों को हैरान।
Triumph Speed 400 Price and Availability –
ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। यह इसे उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है जो एक प्रीमियम मोटरसाइकिल की तलाश में हैं। बाइक भारत भर में सभी अधिकृत ट्रायम्फ डीलरशिप पर उपलब्ध है।
Triumph Speed 400 Rivals and Available Colors –
यह बाइक रेसिंग येलो/पर्ल मेटैलिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक/प्यूटर ग्रे, पर्ल मेटैलिक व्हाइट/प्यूटर ग्रे, और रेसिंग रेड/पर्ल मेटैलिक व्हाइट कलर में बाजार में उपलब्ध है। इसके मुकाबले की बात करे तो इसमें Bajaj Dominar 400, Royal Enfield Guerrilla 450, और Royal Enfield Classic 350 आते है।
2 thoughts on “160 की रफ़्तार से दौड़ने वाली इस धाक्कड़ बाइक ने छुड़ाए Bajaj Dominar 400 के पसीने।”