Vivo V30 Lite – पापा की परियों के लिए वीवो ने लाया है शानदार धांसू 50MP सेल्फी वाला कैमरा। यह वीवो का स्मार्टफोन काफी अच्छे स्टाइलिश डिज़ाइन में आता है। यह स्मार्टफोन का दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा सिस्टम, स्टाइलिश डिजाइन और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ आता है।
वीवो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने के लाइट जाना जाता है। यह वीवो के स्मार्टफोन ज्यादातर कैमरा पर ज्यादा फोकस करते है। वीवो का कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर होती है। यह स्मार्टफोन ब्रांड ने इंडिया में ज्यादातर लड़कियों को टारगेट किया है, जैसे की लड़किया अच्छे सेल्फी कैमरा चाहती है, इसलिए वीवो के सारे सेल्फी कैमरा बेहतरीन होते है। चलिए बिना देर किये इस धांसू vivo V30 Lite के बारेमे स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा फीचर्स और परफॉर्मेंस की डिटेल में चर्चा करते है।
Vivo V30 Lite Specifications –
Model Name – | Vivo V30 Lite |
Display Size – | 6.67 inches AMOLED |
Resolution – | 1080 x 2400 pixels |
Processor – | Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G |
Refresh Rate – | 120Hz |
Brightness Peak – | 1150 nits |
Battery – | 4800mAh (44W fast charger) |
RAM – | 12GB |
Vivo V30 Lite डिस्प्ले –
Vivo V30 Lite के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेसोलुशन 1080×2400 पिक्सल का है, और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट का और 1150 निट्स का पीक ब्राइटनेस आपको इस बेहतरीन स्मार्टफोन में मिलता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के कारन आप स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा ले पाओगे, और 1150 निट्स पीक ब्राइटनेस के कारन दिन के किसी भी वातावरण में चाहे धुप हो या कैसा भी वातावरण आप अच्छी इसके डिस्प्ले पर काम कर सकते है आपको यह डिस्प्ले ब्राइट दिखेगा।
Vivo V30 Lite प्रोसेसर और परफॉर्मन्स –
vivo V30 Lite में आपको स्नैपड्रैगन 695 का अच्छा प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर इतना भी अच्छा नहीं है, आप इसपर नार्मल ग्राफ़िक वाले गेम्स खेल सकते है, पर हाई ग्राफ़िक पर गेमिंग करना इसपर आपको दिक्कत दे सकता है। आप रोज के काम इसपर कर सकते है, जैसे ब्राउज़िंग, वीडियो देखना सोशल मीडिया वगैरे। हालाँकि आप इसपर गेमिंग कर सकते है, पर आपको लौ क्वालिटी में खेलना पद सकता है। इसमें आपको 12GB का राम और 256GB का स्टोरेज मिलता है। यह बड़े RAM की वजह से आप मल्टीटास्किंग अच्छेसे कर सकते है।
vivo V30 Lite कैमरा –
vivo V30 Lite के कैमरा की बात करे तो 64MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप आपको देखने मिलता है। इसका मेन कैमरा वाइड एंगल का है, फुल एचडी प्लस फोटो और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसका दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर कैमरा है। इस कैमरा के निचे एक शानदार रिंग LED लाइट आपको देखने मिलती है। जिसके कारन आप रात में भी अच्छे क्वालिटी में फोटो खींच सकते है।
फ्रंट कैमरा की बात करे तो आपको इसमें 50MP का शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है। इससे भी आप फुल एचडी में रिकॉर्डिंग कर सकते है। रियर और फ्रंट कैमरा में आपको फोटो कैप्चर और वीडियो रिकॉर्डिंग के अलग अलग शानदार मोड़ मिलने वाले है।
Read Also – इस स्मार्टफोन में मिलेगा 12GB RAM, 108MP कैमरा, और 5800 mAh की बैटरी और कीमत सिर्फ इतनी, जानिए पूरी जानकारी।
vivo V30 Lite बैटरी और स्टोरेज –
vivo V30 Lite इस स्मार्टफोन में 4800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन भर आसानी से चल सकती है। साथ ही में आपको 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे आप मिनटों में स्मार्टफोन को फुल चार्जिंग कर सकते है।
इसके स्टोरेज में आपको 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है, इसके अलावा भी स्टोरेज ऑप्शन हमें मिलने की उम्मीद है।
vivo V30 Lite कीमत और लॉन्च डेट –
vivo V30 Lite की इंडिया में कीमत 25,990 रुपये हो सकती है, और यह स्मार्टफोन जून 2024 या फिर जुलाई 2024 के महीने में लॉन्च हो सकता है।
1 thought on “पापा की परियों के लिए वीवो ने लाया है शानदार धांसू 50MP सेल्फी वाला कैमरा।”