vivo V40 – वीवो लेकर आया है, एक दमदार और स्टाइलिश स्मार्टफोन जिसमे बेहतरीन कैमरा, दमदार परफॉरमेंस, और तगड़ी बैटरी आपको मिलने वाली है। इसका कैमरा बेहद ही शानदार होनेवाला है, स्मार्टफोन के डिज़ाइन में तो आप पगार हो जायेंगे। वीवो ने फ़िलहाल भारत में अच्छा मार्केट कैप्चर किया हुआ है। यह स्मार्टफोन कंपनी ज्यादातर अपने कैमरा क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करती है। इसलिए ज्यादातर लड़किया इस स्मार्टफोन को खरीदती है, क्योंकि उनको अच्छे क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की जरुरत होती हैं, लड़किया सेल्फी की शौकीन होती है, तो वीवो ने इसमें शानदार 50MP सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। चलिए फिर बिना देरी के इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते है।
vivo V40 स्पेसिफिकेशन्स –
मॉडल नाम – | vivo V40 |
डिस्प्ले साइज – | 6.78 इंच अमोलेड |
रेसोलुशन – | 1260 x 2800 पिक्सल |
रिफ्रेश रेट – | 120Hz |
प्रोसेसर – | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 |
रैम – | 8GB/12GB |
स्टोरेज – | 256GB/512GB |
रियर कैमरा – | 50MP+50MP ड्यूल |
फ्रंट कैमरा – | 50MP |
बैटरी – | 5500 mAh (80W) |
ऑपरेटिंग सिस्टम – | एंड्रॉइड v14 |
वाटरप्रूफ – | हाँ |
थिकनेस – | 7.58 mm |
कलर्स – | स्टेलर सिल्वर, नेबुला पर्पल |
vivo V40 प्रोसेसर –
vivo V40 इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 का ऑक्टा कोर का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलता है। इसका आर्किटेक्चर 64-bit, और फेब्रिकेशन 4 nm का होगा। इसका RAM 8 GB का LPDDR4X टाइप का होनेवाला है। इसमें आपको Adreno 720 का ग्राफ़िक प्रोसेसर देखने मिलता है। यह प्रोसेसर एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिसपर आप हैवी काम कर सकते है, जैसे की हैवी ग्राफ़िक गेम्स और हैवी मल्टीटास्किंग और हैवी ऍप के लिए यह स्मार्टफोन सक्षम होगा, यह आपको निराश नहीं करने वाला है।
vivo V40 कैमरा –
इस स्मार्टफोन में 50+50 MP रियर कैमरा सेटअप और 50 MP का सेल्फी फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें पहला कैमरा वाइड एंगल f/1.88 अपर्चर, 23mm फोकल लेंथ, 1.55 इंच सेंसर साइज और 1µm पिक्सल साइज में आता है। और दूसरा रियर कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.0 अपर्चर, 15 mm फोकल लेंथ, 2.7 इंच सेंसर साइज और 0.64µm पिक्सल साइज में आता है।
फ्रंट सेल्फी कैमरा 50 MP का वाइड एंगल कैमरा होगा जो f/2.0 अपर्चर, 21 mm फोकल लेंथ, 2.7 इंच सेंसर साइज और 0.64µm पिक्सल साइज में आएगा। इस स्मार्टफोन के रियर में स्मार्ट औरा लाइट मिलती है, जो स्मार्टफोन को काफी शानदार लुक देती है। रियर कैमरा के वीडियो रिकॉर्डिंग में यह 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। और फ्रंट कैमरा से 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है।
रियर कैमरा में आपको सुपरमून, हाई डायनामिक रेंज मोड (HDR), कंटीन्यूअस शूटिंग मोड, टाइम लैप्स, स्लो मोशन विडिओ, ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे शूटिंग मोड और ऑटो फ़्लैश, ऑटो फोकस, फेस डिटैक्शन, जैसे कैमरा फीचर्स मिलते है।
vivo V40 डिस्प्ले –
इस vivo V40 के डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले 6.78 इंच का AMOLED कर्वेड डिस्प्ले होनेवाला है। इसमें आपको 1260 x 2800 पिक्सल का स्क्रीन रेसोलुशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 453 पिक्सेल्स पैर इंच की है। और इसकी स्क्रीन का स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 90.23% का है। यह बेज़ेल लेस पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है है।
vivo V40 डिज़ाइन –
vivo V40 क्वालिटी मिनरल ग्लास बैक पैनल से बनी है, इसकी थिकनेस 7.58 mm की है, जो काफी अच्छी है, इसका वजन 190 ग्राम्स का है, यह स्टेलर सिल्वर, नेबुला पर्पल यह दो कलर में आएगा। यह स्मार्टफोन एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है जो 1.5 मिटर के गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसमें आपको फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस लॉक का भी फीचर मिलता है।
vivo V40 रैम और स्टोरेज –
इस स्मार्टफोन में आपको 8 GB RAM और 256 GB का स्टोरेज मिलता है। इसकी मेमोरी टाइप UFS 2.2 है, और RAM टाइप LPDDR4X टाइप का है, इसमें कोई एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नहीं होगा। इसलिए यह और भी ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।
vivo V40 बैटरी –
vivo V40 में हमें 5500 mAh की बड़ी बैटरी देखने मिलती हैं, जो एक बार चार्ज करने पर पुरे दिन आसानीसे टिक सकती है, और इस्पे कुछ नहीं करने पर 2 या 3 दिन आसानीसे यह स्मार्टफोन की बैटरी तिने वाली है। और इसमें आपको 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसके चलते आप मिनटों में आपका स्मार्टफोन चार्जिंग कर सकते है।
vivo V40 अन्य फीचर्स –
इसमें आपको ड्यूल सिम 5G सपोर्ट, NFC, वायफाय, ब्लूटूथ v5.4 और फ़िंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें आपको लेटेस्ट Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती है। जीपीएस A-GPS, Glonass के साथ, और USB OTG सपोर्ट मिलता है।
vivo V40 इंडिया में कीमत और लॉन्च डेट –
फ़िलहाल इसके कीमत की आधिकारिक घोषणा कंपनी के तरफ से नहीं की गयी है, पर बताया जा रहा है, यह स्मार्टफ़ोन इसी साल में और बहुत जल्द हमें लॉन्च होते हुए देखने मिल जानेवाला है। इस स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये होने की उम्मीद है, यह कीमत तय नहीं है, यह एक एक्सपैक्सटेड कीमत है।