Vivo X100 Ultra Price in India – चीनी स्मार्टफोन कंपनी निर्माता ने अपना बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाइना के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जल्दी इसी महीने में यह Vivo का X100 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन इंडिया में भी लॉन्च होने वाला है। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है, इसमें हमे काफी तगड़े तगड़े फीचर देखने मिलेंगे। वीवो यह स्मार्टफोन अपने धांसू कैमरा क्वालिटी की वजह से इंडिया में जाना जाता है, खास करके लड़कियां इस स्मार्टफोन को ज्यादा इस्तेमाल करती है, क्योंकि उनको कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन में अच्छी होनी चाहिए बाकि फीचर वो देखती नहीं।
वीवो का यह Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन काफी तगड़े तगड़े फीचर्स में आ रहा है। चलिए बिना देरी किये इसके बारे में विस्तार से जानते है, जैसे की इसकी डिज़ाइन, कैमरा, परफॉरमेंस, फीचर, लॉन्च डेट और कीमत के बारें में जारी जानकारी हम आपको बताएँगे तो बने रहिये। .
Vivo X100 Ultra Price in India –
Vivo X100 Ultra यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं, इसलिए इसकी कीमत भी काफी तगड़ी होने वाली है। इसके फीचर भी तगड़े होनेवाले है, इसलिए कीमत भी तगड़ी होगी। आप इसके फीचर्स देखोगे तो इसकी कीमत को आप भूल जाओगे।
Vivo X100 Ultra की कीमत भारत में 74,500 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जो की 12GB + 256GB RAM स्टोरेज वैरिएंट की होगी। 16GB + 512GB वाले वैरिएंट की कीमत 84,000 रुपये हो सकती है। 16GB + 1TB वाले वैरिएंट की कीमत 92,000 रुपये होने की उम्मीद है। Vivo X100 Ultra तीन रंग विकल्पों में हमें देखने मिलेगा जिसमे शामिल यही टाइटेनियम, सफेद और ग्रे कलर।
Vivo X100 Ultra Full Specifications –
Vivo X100 Ultra यह स्मार्टफोन में डुअल सिम (नैनो) होंगे, और एंड्रॉइड 14- पर आधारित फनटच ओएस 14 पर यह चलेगा और इसमें 6.78-इंच 2K (1,440 x 3,200 पिक्सल) E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो की काफी शानदार है, यह ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, एड्रेनो 750 GPU और 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ चलता है। यह लेटेस्ट नेक्स्ट जनरेशन की प्रोसेसर की वजह से यह स्मार्टफोन का परफॉरमेंस नेक्स्ट लेवल आपको देखने मिलेगा। यह स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेन्स है, IP68, IP69 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे 30 मिनट तक 1.5 मिटर तक पानी की गहराई में यह स्मार्टफोन रहेगा।
Vivo X100 Ultra Display –
Vivo X100 Ultra का डिस्प्ले 6.78 का अमोलेड E7 LTPO QHD+ 1440×3200 पिक्सेल के साथ होनेवाला है। जो की काफी शानदार है, यह एक 2k डिस्प्ले होगा। इसकी स्क्रीन की डेंसिटी 518 ppi होनेवाली है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.51% होनेवाला है। इसका पीक ब्राइटनेस 3000 nits तक अक होनेवाला है। HDR 10 और HDR+ का सपोर्ट आपको देखने मिलेगा। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz रहेगा।
Vivo X100 Ultra Camera –
Vivo X100 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, 50MP+50MP+200MP होनेवाला है, इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल होगा, दूसरा कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल होनेवाला है, और तीसरा कॅमेरा 200 MP का पेरिस्कोप कैमरा होनेवाला हैं, जिसके मदद से शानदार डिटेलिंग फोटोग्राफी, मून शॉट, डिटेलिंग लैंडस्केप, वाइल्डलाइफ को डिटेलिंग में कैप्चर करता है, जिससे वह AI की मदद लेता है। इसमें आपको LYT 900, और CMOS image sensor भी देखने मिलने वाला हैं।
इससे आप 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसमें आपको बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो मोड का भी ऑप्शन देखने मिलने वाला है।
इसका फ्रंट कैमरा 50 MP का वाइड एंगल कैमरा होनेवाला है, जो शानदार सेल्फी के साथ साथ 4K वीडियो भी रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Vivo X100 Ultra Performance –
Vivo X100 Ultra की परफॉरमेंस की बात करे तो Octa core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। Adreno 750 का ग्राफ़िक प्रोसेसर देखने आपको मिलता है। इसका आर्किटेक्चर 64 bit और फेब्रिकेशन 4nm का है।
Vivo X100 Ultra Battery and Storage –
इस स्मार्टफोन में आपको 5500 mAh की तगड़ी बैटरी देखने मिलेगी, साथ ही 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको मिलता है। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें USB Type-C का पोर्ट हमें देखने मिलने वाला हैं।
इसVivo X100 Ultra में आपको 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है। इसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 का है, जो काफी अच्छा है। यह OTG को भी सपोर्ट करता है।
Vivo X100 Ultra Launch Date in India –
यह Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन 14th May 2024 को लॉन्च हुआ था। और अभी यह बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म में उपलब्ध है।
Vivo X100 Ultra Price in India –
Vivo X100 Ultra में हमें तीन वैरिएंट मिल सकते है जिसमे 12+256GB जिसकी कीमत 75,000 हो सकती है। 16+512GB वाले स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 84,200 रुपये हो सकती है। और 16GB+1TB वाला वैरिएंट 94,000 के आसपास उसकी कीमत होने की उम्मीद है। यह Vivo X100 Ultra Titanium, White, and Grey कलर में उपलब्ध होने वाला है।
1 thought on “Vivo X100 Ultra – जल्द ही लॉन्च होगा यह वीवो का 200MP कैमरा स्मार्टफोन, जो लड़कियों को कर देगा दीवाना।”