Volvo EX90 – 600km की रेंज के साथ इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में धूम मचाने आ रही है Volvo की नयी धांसू कार।Volvo की आगामी Volvo EX90 यह कार एक नेक्स्ट जेनेरशन टेक्नोलॉजी के साथ आती है। और यह एक मिड साइज लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV कार है। इसका XC90 SUV यह सेकंड जेनेरशन मॉडल था अब Volvo EX90 यह इसका थर्ड जेनेरशन मॉडल है।
इस गाड़ी को आप देखोगे तो आपको पता चलेगा की हमारी टेक्नोलॉजी कहासे कहा पहुंच गयी है। आप इसको देखते ही आपको भविष्य का अंदाज़ा लगेगा की ऐसी कारे अभी आरही है तो भविष्य में क्या होगा। यह कार ऐसी है जो इलेक्ट्रिक लक्ज़री कारो को टक्कर देगी। हालाँकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है, पर इसके फीचर, टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन भी उस कीमत के अनुसार ही है। चलिए बिना देरी किये इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स विस्तार में जानते है।
Volvo EX90 Specifications –
फीचर्स | डिस्क्रिप्शन |
---|---|
मॉडल का नाम – | वोल्वो EX90 |
रेंज – | 600 किमी |
इंफोटेनमेंट सिस्टम – | 14.5 इंच |
टॉप स्पीड – | 180 किमी/घंटा |
फ्यूल टाइप – | इलेक्ट्रिक |
ट्रांसमिशन – | ऑटोमैटिक |
सीटिंग कैपेसिटी – | 7 सीटर |
बूटस्पेस – | 655 लीटर/रियर सीट फोल्ड करने के बाद 1,915 लीटर |
ड्राइवट्रेन – | ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) |
वेहिकल टाइप – | लग्जरी SUV |
पावर – | 408 |
टॉर्क – | 910 Nm |
Volvo EX90 पॉवरट्रेन और रेंज –
Volvo EX90 एक इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें आपको 111kWh की बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आ सकती है। ये गाड़ी दो वैरिएंट में आएगी – ट्विन मोटर और ट्विन मोटर परफॉर्मेंस. ट्विन मोटर वाली EX90 408 हॉर्सपावर की पावर और 770Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, ट्विन मोटर परफॉर्मेंस वाली EX90 थोड़ी ज्यादा दमदार है, ये 517 हॉर्सपावर की पावर और 910 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों ही गाड़ियों की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देती है।
Volvo EX90 यह कंपनी का दावा है की 600 किलोमीटर की यह एक सिंगल फुल चार्ज में रेंज देगी। आपको इसमें फ़ास्ट DC चार्ज का भी सपोर्ट मिलने वाला है। इसमें आपको फ़ास्ट DC चार्जर मिलता है जो 10% से 80% चार्जिंग 30 मिनट में कर देता है। और यह 4.9 सेकंड में 0 से 100 के स्पीड का रफ़्तार पकड़ लेती है।
Volvo EX90 डिज़ाइन –
Volvo EX90 का डिज़ाइन देखकर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएगी, इसकी शानदार प्रीमियम लक्ज़री डिज़ाइन को देखते ही आप इसके दीवाने हो जाओगे। इसमें कोई शक नहीं है की यह 2024-25 की उस रेंज में सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कार बनेगी। इसके डोर हैंडल इसे एक लक्ज़री प्रीमियम फील देते है। इसका इसका एयरोडायनामिक डिज़ाइन काफी शानदार नजर आता है, जिसके कारन गाड़ी हवा को चिर के आगे चली जाएगी।
इसमें आपको थोर हैमर एलईडी हेडलाइट्स देखने मिलने वाली है, जो काफी शानदार प्रीमियम दिखती है। इसके गाड़ी के पिछले हिस्से में भी शानदार एलईडी टेललाइट्स दी गयी हैं, जो सामने वाले हेडलाइट्स से मेल खाती हैं। इस कार का डिज़ाइन ऐसा बनाया गया है, जिसके कारन हवा को आसानीसे पार किया जा सकता है, और इसके कारन इसकी रेंज बढ़ने में मदद होती है।
Volvo EX90 लक्सरियस और आरामदायक इंटीरियर –
Volvo EX90 इस कार में कदम रखते ही आपको ऐसा महसूस होगा की आप किसी 7 स्टार होटल में कदम रखने जारहे हो। इसका इंटीरियर इतना ज्यादा शानदार है, प्रीमियम और लक्ज़री कार्स भी इसके इंटीरियर के आगे शरमा जाएगी। इसकी सीटें प्रीमियम सस्टेनेबल मैटेरियल से बनी हुई है, जिसके कारन यह सीटे आपको बेहद ही आरामदायक फील देनेवाली है। इसका डैशबोर्ड काफी प्रीमियम है और सारे बटन आपको टचस्क्रीन में दिखने वाले है।
इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम काफी बड़ा है, इसमें आपको 14.5 इंच का वर्टीकल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने मिलने वाला है। और ड्राइवर को जरुरी जानकारी प्रदान करने के लिए बड़ा 9 inch डिजिटल हाई क्वालिटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। पीछे की सीटों में आपको ample लेग रूम और हेड रूम मिलते है, जिसके कारन आप लम्बी यात्रा आसानीसे कर पाओगे।
Volvo EX90 फीचर्स –
Volvo EX90 में LiDAR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हुआ है, जो कि गाड़ी के आसपास के वातावरण को 3D में स्कैन कर के आपको दिखती है। केबिन के वातावरण से लेकर 360° कैमरा व्यू तक सब कुछ आसानी से बड़े, फ़्री-फ़्लोटिंग सेंटर डिस्प्ले पर आप देख सकते है।
इस कार में ऐसी टेक्नोलॉजी दी गयी है, जिससे कार के रास्ते में आने वाली किसी भी चीज को पहले से ही यह कार पता लगाती है और वो खुद ही ब्रेक लगा सकती है, या फिर स्टीयरिंग को एडजस्ट कर सकती है। जिसके कारन बड़ी दुर्घटना को रोकने में हमरी मदद होती है। इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी आपको देखने मिलेगा। 2024 वोल्वो EX90 5036 मिमी लंबी, 1963 मिमी चौड़ी और 1745 मिमी ऊँची होगी।
Read Also – Mahindra XUV900 – यह महिंद्रा की नयी SUV लॉन्च होते ही करेगी बाकी SUV का बुरा हाल।
Volvo EX90 सेफ्टी –
Volvo ने हमेशा से सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया हुआ है, यह सुरक्षा के मामले में पीछे नहीं रहती। ग्लोबल NCAP की तरफ से इस कार को सुरक्षा के मामले में 5 Star सेफ्टी रेटिंग दी गयी है। यह कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है। आपको बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स इस Volvo EX90 कार में देखने मिलने वाले है जिसमे शामिल है।
इसमें बाकि सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो लेन कीपिंग एड, ब्लाइंड स्पॉट सूचना प्रणाली, क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट, ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, व्हिपलैश प्रोटेक्शन सिस्टम, सराउंड व्यू कैमरा, रोड साइन सूचना, टकराव से बचाव, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट के साथ ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीपिंग सहायता, ऑनकमिंग लेन सहायता, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फ्यूचर मिलते है।
Volvo EX90 कीमत और लॉन्च डेट –
Volvo EX90 यह इलेक्ट्रिक कार 15th जून 2024 को लॉन्च होनेवाली है। और इस कार की कीमत 1 से 1.5 करोड़ हो सकती है। यह कार की लॉन्च डेट पक्की नहीं है, पर यह कार जब भी बाजार में उतरेगी तब तहलका मचाने वाली है। अगर आपका बजट तगड़ा है 1 से 2 करोड़ तो आपको जरूर इस कार के बारे में विचार करना चाहिए, यह कार आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी। अगर यह कार जून या जुलाई 2024 में लॉन्च नहीं हुई तो हो सकता है इसकी तारीख 2025 में चली जाए।
वोल्वो EX90 के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जो भी जानकारी सामने आई है, वह काफी दिलचस्प है। यह कार न केवल लग्जरी और आराम के मामले होनेवाली है, बल्कि यह इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करने वाली है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)-
Q. Volvo EX90 कार की टॉप स्पीड कितना है?
A. Volvo EX90 का टॉप स्पीड 180 km/h इतना है।
Q. Volvo EX90 भारत में कब लॉन्च होगी?
A. Volvo EX90 के भारत में सितम्बर 2024 और मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Q. Volvo EX90 की भारत में कीमत कितनी होनेवाली है?
A. Volvo EX90 की कीमत भारत में रुपये 1.5 करोड़ होने की उम्मीद है।
Q. Volvo EX90 की रेंज कितनी होनेवाली है?
A. Volvo EX90 की एक चार्ज पर रेंज 600 किमी की है।
1 thought on “600km की रेंज के साथ इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में धूम मचाने आ रही है Volvo की नयी धांसू कार।”