जल्द ही मार्केट में दस्तक देगी यह धांसू Toyota की कार।
By - Deshduniyaa
Toyota Taisor का इंजन डिस्प्लेसमेंट 1197सीसी का हैं।
यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल टाइप में आनेवली है
इसका इंजन टाइप 1.2L के सीरीज ड्यूल जेट और ड्यूल वीवीटी टाइप का है।
इसमें आपको 3 cylinder देखने मिलते है ।
इस इंजन का मैक्स पावर 89bhp @6000 rpm और मैक्स टॉर्क 113 Nm @ 4400 rpm ka हैं।
इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर की है। और इसका बूट स्पेस 308 लीटर का होनेवाला हैं।
सेफ्टी में आपको 6 एयरबैग्स ABS, EBD, ISOFIX, HAC, SBW जैसे फीचर्स मिलते है।
इस Taisor का माइलेज 21.7 kmpl का होनेवाला हैं।
यह कार की सीटिंग कैपेसिटी 5 होनेवाली है। यह कार एक SUV टाइप की कार है ।
इसका फ्रंट ब्रेक डिस्क टाइप का और रियर ब्रेक ड्रम टाइप का होनेवाला है।
Toyota Taisor की कीमत 9 लाख रुपए से 15.17 लाख रुपए के बीच में होनेवाली है
यह कार अप्रैल में लॉन्च हो चुकी है, और इसका वेटिंग पीरियड 2 महीने का है।
Kia करने जा रही है Carens का CNG मॉडल जल्द जी लॉन्च जो 25 किमी का माइलेज देगा।
Read Also