इस बाइक ने कर दिया सारे स्पोर्ट बाइक्स का खेल ख़तम लाया है न्यू एडिशन। 

by - Deshduniya

यह बाइक 155 सीसी की है और इसका इंजन सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। 

इस बाइक का इंजन 18.1 बीएचपी और 14.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 

हम बात कर रहे है 2024 Yamaha R15 Carbon Edition जो इंडिया में जल्द ही लॉन्च होगी। 

इस धांसू बाइक का माइलेज 55.20 kmpl का है और मैक्स स्पीड 140 kmph का मापा गया है। 

यह बाइक एक कार्बन एडिशन, फाइबर और ग्लॉसी फिनिश में आती है। 

इस बाइक की कीमत ऑन रोड 2.12 लाख रुपये है।