220cc और 40 किमी का माइलेज देती है यह दमदार बाइक। 

by - Deshduniya

इस बाइक का इंजन 220 सीसी, एयर-कूल्ड, DTS-i का हैं। 

इसका मैक्स पावर 19.03 PS @ 8500 rpm का हैं, और मैक्स टॉर्क 17.55 Nm @ 7000 rpm का हैं। 

यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स में आती हैं। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 L की हैं। 

हम बात कर रहे हैं Bajaj Avenger Cruise 220 के बारे में। 

Bajaj Avenger Cruise 220 का माइलेज 40 किमी/लीटर का हैं। और टॉप स्पीड 120 km/h का हैं। 

इस बाइक की सीट की ऊंचाई 725 मिमी, और ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी का हैं। 

Bajaj Avenger Cruise 220 इस बाइक की कीमत 1,44,737 एक्स शोरूम हैं। 

Bajaj Avenger Cruise 220 यह मून व्हाइट और ऑबर्न ब्लैक कलर में उपलब्ध है।