सेडान कारों में बवाल मचाने आ रही है यह शानदार Citroen की कार। 

by - Deshduniya

यह शानदार कार सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में आती है। इस कार में आपको 4 सिलिंडर देखने मिलने वाले है। 

इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 1998 cc है, और यह मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है। 

इसमें आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 109bhp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

हम बात कर रहे है दमदार Citroen Basalt कार के बारे में। 

इसमें आपको छह-स्पीड मैनुअल यूनिट मिलेगा और ऑटोमैटिक लॉन्च के समय उपलब्ध होगा। 

यह एक क्रॉसओवर सेडान टाइप की कार है, और इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है। 

इसमें आपको नई टाइप के डिज़ाइन के एलाय व्हील्स देखने मिलने वाले है। 

इसका एक्सटेरियर काफी शानदार है, और इंटीरियर भी किसी लक्ज़री कार से कम नहीं है। 

इस Citroen Basalt कार की कीमत 12 से 15 लाख के बिच में होने वाली है। 

यह Citroen Basalt कार 14 Aug 2024 को लॉन्च होनेवाली है।