676 km/h के टॉप स्पीड के कारन यह बनी दुनिया की सबसे तेज बाइक।
by - Desh Duniya
इस बाइक में 8.3-लीटर V10 डॉज वाइपर SRT10 इंजन लगा है, और 10-सिलिंडर दिए है।
इसकी मोटर का इंजन डिस्प्लेसमेंट 8277 सीसी का है, इसलिए यह इतनी तेज दौड़ती है।
हम बात कर रहे है Dodge Tomahawk की जिसके सिर्फ 9 यूनिट बनाये है।
यह Dodge Tomahawk 676 km/h के तेज रफ़्तार से दौड़ती है।
इसका इंजन 5,600rpm पर 500 हॉर्सपावर और 712Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह बाइक सिर्फ 2.5 सेकंड में 0 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है।
इस बाइक को सड़को पर चलाने की अनुमति नहीं है, इस बाइक को सिर्फ रेसिंग ट्रैक पर ही चला सकते है।
डॉज टॉमहॉक यह दुनिया की सबसे तेज बाइक है।
भारत में इस कार की कीमत करीब 4.55 करोड़ रुपये रही होगी।
250kmph की रफ़्तार से दौड़ती है यह निंजा की रेसिंग बाइक, युवाओं की बनी पहली पसंद, जानिए पूरी जानकारी।
READ ALSO -
Read Also