10 लाख में आती है यह बाइक ऐसा क्या है इसमें।
By - Deshduniyaa
यह एक धांसू स्पोर्ट बाइक है, जिसकी इंजन क्षमता 659 सीसी है।
इसका ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल टाइप का है।
डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो मैक्स पावर 76.43 बीएचपी @ 9750 आरपीएम और मैक्स टॉर्क 63 एनएम @ 8000 आरपीएम का है।
हम बात कर रहे है Ducati Hypermotard 698 Mono की जो एक धांसू स्पोर्ट बाइक है।
इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर की हैं।
डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो की सीट की ऊंचाई 904 मिमी की हैं।
इस बाइक में आपको स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वेट यह राइडिंग मोड देखने मिलने वाले है।
इस बाइक में आपको डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो बाइक की कीमत लगभग 9 से 10 लाख होनेवाली है।
डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो यह बाइक इसी महीने जुलाई में लॉन्च होनेवाली है।
Yamaha RX 100 New Model 2024 – लॉन्च होने से पहले ही यह बाइक बन गयी चर्चा का विषय।
Read more