यह बवाल स्मार्टफोन का सेल आज ही हुआ स्टार्ट जानिए। 

By - DeshDuniyaa

इस स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले मिलता है।

हम बात करने वाले है Google pixel 8 Pro स्मार्टफोन के बारे में।

Google pixel 8 Pro इस स्मार्टफोन में 50MP+64MP+48MP का शानदार ट्रिपल कैमरा और 10.5 MP का फुल एचडी सेल्फी कैमरा मिलता है ।

इस स्मार्टफोन में 6.70, इंच का बड़ा ओलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसमे 1344x2992 पिक्सेल का स्क्रीन रेसोलुशन मिलता है।

इस स्मार्टफोन में आपको Google Tensor G3 का नोना कोर 3GHz का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है।

साथ में आपको गोर्रिल्ला ग्लास विक्टस 2 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है। 

इस स्मार्टफोन कि 120Hz का रिफ्रेश रेट आपको मिलेगा, और 2400 का स्क्रीन पिक ब्राइटनेस आपको मिलता है। 

इस स्मार्टफोन में आपको 12GB/128GB और  12GB256GB यह दो स्टोरेज वैरिएंट मिलते है।

Google pixel 8 Pro इस स्मार्टफोन में आपको Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

इसमें आपको दो कलर मिलेंगे Obsidian, white और Bay. 

Google pixel 8 Pro इस शानदार स्मार्टफोन कि कीमत ₹ 1.01,999 से शुरू होती है। आज ही इसका सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चूका है।