आ रही है Honda Activa की सातवीं पीढ़ी की बाइक। 

by - Deshduniya

इस शानदार स्कूटी का इंजन डिस्पलेसमेंट 124.8 सीसी का है। 

इस स्कूटी इंजन का मैक्स पावर 9.51 PS @ 7000 rpm का है, और मैक्स टॉर्क 10.6 Nm @ 5500 rpm का है। 

इस स्कूटी इंजन का मैक्स पावर 9.51 PS @ 7000 rpm का है, और मैक्स टॉर्क 10.6 Nm @ 5500 rpm का है। 

Honda Activa 7G का माइलेज 55-60 kmpl का हैं। और टॉप स्पीड 85 kmph का हो सकता हैं। 

Honda Activa 7G की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की है। 

इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने वाले है। 

इस नयी Honda Activa 7G में हमें नए टेक्नोलॉजी के फीचर मिल सकते है। 

इस बाइक की सीट की ऊंचाई 692 मिमी की है। और इसके टायर ट्यूबलेस है। 

Honda Activa 7G की कीमत 79000 रुपये होने की उम्मीद है। 

Honda Activa 7G यह October 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।