65 kmpl माइलेज के साथ गरीबों का मसीहा बनके आयी है यह हौंडा की धांसू बाइक।
By - Deshduniyaa
124.9cc के साथ यह बाइक सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है।
इस बाइक का मैक्स पावर 10.71 BHP @ 7500 rpm और मैक्स टॉर्क 10.92 Nm @ 6000 rpm का है।
यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है।
हम बात कर रहे है Honda SP 125 के धांसू बाइक के बारे में।
Honda SP 125 का माइलेज 65 kmpl का है। और टॉप स्पीड 100 km/h का है।
इस Honda SP 125 फ्यूल कैपेसिटी 11.2 लीटर की है।
Honda SP 125 दो वैरिएंट में आती है जिसमे ड्रम और डिस्क शामिल है।
जिसमे ड्रम वैरिएंट की कीमत 87,383 रु से स्टार्ट है, और डिस्क वाले मॉडल की कीमत 91,383 रु से स्टार्ट है।
यह बाइक ब्लैक, पर्ल साइरन ब्लू, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैऔर ट मार्वल ब्लू मेटैलिक इन 5 कलर में उपलब्ध है।
युवा लोगों की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल Royal Enfield Guerrilla 450 हो रहा है, जल्द ही लॉन्च।
Read more