180MP के साथ आ रहा लड़कियों को अपना दीवाना बनाएगा यह स्मार्टफोन। 

by - Desh Duniya

180MP के साथ आ रहा लड़कियों को अपना दीवाना बनाए यह स्मार्टफोन। 

यह स्मार्टफोन लाएगा अपने कैमरा क्वालिटी से मार्केट में तहलका। 

हम जिस स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे है वह है Honor का Magic 6 Pro. 

इसका डिस्प्ले 6.8 इंच का है, और फुल एचडी प्लस OLED स्क्रीन के साथ यह आएगा, और 120Hz इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट होनेवाला है। 

इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर 3.3 GHz Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आएगा। 

इसके मेन फीचर की बात करे तो इसका कैमरा इसे ट्रिपल कैमरा 50MP+50MP+180MP के साथ आनेवाला है। 

इसका फ्रंट कैमरा 50MP का वाइड एंगल स्मार्ट सेल्फी वाला नेक्स्ट जनरेशन कैमरा है। 

इसका स्क्रीन पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जाता है।  

इसे IP68 Dust & Water Resistance 6 का सपोर्ट दिया गया है। 

इसका 180MP वाला कैमरा पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो है, और अल्ट्रा एचडी इमेज कैप्चर करता है और 100X तक ज़ूम करता है। 

इस स्मार्टफोन को नेक्स्ट जनरेशन का कैमरा दिया गया है, जो सुपर डायनामिक हॉनर का फाल्कन कैमरा है। 

Honor Magic 6 Pro को सेकंड जनरेशन सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गयी है जो 5600 mAh की है। 

और साथमे 88W सुपरफास्ट वायर्ड चार्जर का सपोर्ट और 66W का हॉनर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन Black, Green, Blue, Purple, White कलर में आएगा। 

Honor Magic 6 Pro की कीमत 66,390 रुपये होने की उम्मीद है, और यह स्मार्टफोन 18 Sept 2024 को लॉन्च होनेवाला है।