आगयी है Creta का नया अपग्रेड मॉडल, अभी जानिए इसके फीचर्स। 

By - Deshduniyaa

इस कार का इंजन 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल का होनेवाला हैं। 

इस कार के इंजन का मैक्स पावर 158 bhp @ 5500 rpm और मैक्स टॉर्क 253 Nm @ 1500-3500 rpm का है। 

हम बात कर रहे है Hyundai Creta N Line 2024 के बारे में। 

Hyundai Creta N Line 2024 का ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT में उपलब्ध होगा। 

Hyundai Creta N Line का माइलेज 18 to 18.2 kmpl का होनेवाला है। 

इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटिंग होनेवाली है। 

Hyundai Creta N Line यह 2 वैरिएंट्स में आती है जिसमे N8, N10 शामिल है। 

Hyundai Creta N Line N8 की कीमत  ₹16.82 लाख, और N10 की कीमत ₹20.45 है। 

Hyundai Creta N Line इसे 11 मार्च, 2024 को भारत में लॉन्च किया गया था।