यह Hyundai की पॉवरफुल कार जल्द ही भारत में लॉन्च लॉन्च होगी।
by - Desh Duniya
हम बात करने जारहे है अगस्त में लॉन्च होने जा रही कार Hyundai Palisade बारे में।
Hyundai Palisade एक पावरफुल कार होनेवाली है जिसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 3800 cc का है।
इस कार का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक टाइप का होनेवाला है। और इसकी बॉडी टाइप SUV टाइप की है।
Hyundai Palisade की सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर होनेवाली है।
Hyundai Palisade यह फ़िलहाल डीज़ल टाइप में होनेवाली है।
इस कार की लंबाई 4980 mm, चौड़ाई 1976 mm, और हाइट 1750 mm का होनेवाली हैं।
इस कार में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलेगा।
इसका टॉप स्पीड 230kmph का मापा है, और इसका माइलेज माइलेज 13.30kmpl का होनेवाला है।
यह 2024 Hyundai Palisade ADAS फीचर के साथ आती है। और सेफ्टी में 7 एयरबैग दिए गए है।
Hyundai Palisade 2024 यह धांसू SUV कार 01 अगस्त 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।
2024 Hyundai Palisade की कीमत 40 लाख रुपये से शुरू होगी।
Read Also -
Mahindra XUV e8 – चौक गए सब महिंद्रा लॉन्च कर रही है एक चार्ज में 450km के रेंज देनेवाली इलेक्ट्रिक कार।
Learn more