iQOO का यह बेहतरीन स्मार्टफोन हो रहा है इस महीने लॉन्च।
by - Desh Duniya
हम बात कर रहे है iQOO Neo 9 स्मार्टफोन के बारे में। जो इसी महीने लॉन्च होनेवाला है।
इस स्मार्टफोन को 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
इस फ़ोन में Octa core 3.2 GHz, Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में आपको देखने मिलेगा 50 MP + 8 MP Dual रियर कैमरा, और 16 MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।
शूटिंग मोड में आपको HDR और सुपरमून जैसे शानदार फीचर मिलने वाले है।
इस स्मार्टफोन में आपको 20 x Digital Zoom का फीचर मिलने वाला है। और यह 8k वीडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन 12GB RAM/256 GB स्टोरेज के साथ आता है, और Fighting Black, Nautical Blue, Red White Soul कलर में उपलब्ध होने वाला है।
iQOO Neo 9 में हमें बड़ी 5160 mAh की बैटरी देखने मिलेगी, साथमे 120W का सुपरफास्ट फ़्लैश चार्जर जो 40% चार्जिंग सिर्फ 9 मिनट में करता है।
भारत में iQOO Neo 9 की कीमत 26,890 रुपये होने की उम्मीद है।
और यह स्मार्टफोन iQOO Neo 9, 31 मई 2024 को लॉन्च हो सकता है।
पूरा पढ़े -
चार 50MP के साथ आता है यह स्मार्टफोन, लड़कियाँ हुई पागल,
Learn more