11 हजार के अंदर मिल रहा है 108MP AI कैमरा और 16GB RAM . 

By - DeshDuniyaa

हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है, वह कम कीमत में 40-50 हजार वाले शानदार फीचर्स दे रहा है। 

पहले तो इसके मैं फीचर्स की बात करे तो 108MP का AI रियर कैमरा इसमें मिलता है, और सुन्दर 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। 

हम बात कर रहे है Itel S24 के शानदार स्मार्टफोन के बारे में। 

इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Helio G91 का प्रोसेसर मिलता है, जिसके कारन गेमिंग और मल्टीटास्किंग आसानीसे होगी। 

 Itel S24 का 6.6" HD+ IPS डिस्प्ले है, साथमे 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है। 

इसमें आपको 8GB + 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, इसमें मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के मदद से आप इसका 8GB रैम बढ़ा सकोगे। 

इसमें ड्यूल DTS स्पीकर दिए गए है, जिसके कारन साउंड क्वालिटी में और भी ज्यादा सुधार आता है। 

इस स्मार्टफोन में आपको बाद 5000mAh की बैटरी के साथ 18W का शानदार चार्जर  मिलता है। 

इस स्मार्टफोन के आपको Dawn White, Coastline Blue और Starry Black यह तीन कलर मिलते हैं।