OLA और Ather की खैर नहीं बाजार में आया राज करने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। 

by - Deshduniya

हम बात कर रहे है iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो एक नया ब्रांड है। 

iVoomi Energy यह बंगलौर की स्टार्टअप कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपना नाम बनाने आयी है। 

इसका टॉप स्पीड 70 Kmph है, और सिंगल चॉर्ज में 115 Km तक रेंज देता है।

इसकी बैटरी पूरी चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। 

इसमें एको, राइड, और स्पीड यह तीन मोड्स देखने हमें मिलेंगे। 

यह ब्रांड OLA और Ather जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर देने का दम रखता है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगबघ कीमत 80 हजार से स्टार्ट होती है और 1 लाख तक जाती हैं। 

इसमें 4 वैरिएंट और 4 कलर में रेड, ब्लू, ग्रे और व्हाइट में उपलब्ध हैं। 

इसका सबसे टॉप वैरिएंट 1 लाख को आता है, और उसकी रेंज 170 km सिंगल चार्ज की हैं।