By - DeshDuniyaa
यह कार एक लक्ज़री SUV कार है, जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 7 है।
इस कार में 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 168 बीएचपी और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
यह कार 1,956 CC की है, और 6 गियर का बॉक्स दिया गया हैं।
हम बात करने जा रहे है Jeep Meridian 2024 के फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में जो एक शानदार कार है।
Jeep Meridian 2024 की टॉप स्पीड 198 kmph होने वाली है।
Jeep Meridian 2024 में हमें ADAS फीचर भी मिलने वाला है।
इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) जैसे शानदार सेफ्टी फीचर भी मिलते है।
Jeep Meridian 2024 फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर की होगी, और इसका माइलेज 16kmpl का होगा।
इस कार के कुल 5 विकल्प हो सकते है जिसकी कीमत एक्स शोरूम 27.75 लाख से रु. 37.15 लाख रुपये के बिच रहेगी।
Jeep Meridian 2024 इसी साल 15th Aug 2024 को लॉन्च हो सकती है।