जानिए Kalki 2898 AD में इस्तेमाल हुई Bujji कार के बारे में।
by - Deshduniya
इस कार को आनेवाली प्रभास की Sci-fiction मूवी Kalki 2898 AD में इस्तेमाल किया गया है।
इस कार बुज्जी को महिंद्रा रिसर्च और कोयंबटूर की जयम ऑटोमोटिव्स कंपनी ने मिलकर बनाया है।
हाल ही में आनंद महिंद्रा ने इस बुज्जी कार का टेस्ट ड्राइव लिया था।
हाल ही में 10 जून को Kalki 2898 AD का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, उस ट्रेलर में प्रभास यह Bujji कार चलाते हुए नजर आये थे।
Kalki 2898 AD वजह से इस कार की चर्चा काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर हूँ रही है।
यह बुज्जी कार एक शक्तिशाली कार है जिसका वजन लगभग 6000 kg का है।
यह बुज्जी कार 125 bhp का पावर और 47 kW की शक्तिशाली बैटरी से चलती है।
इसके टायर की साइज 34.5 इंच बड़ी है, जो CEAT के है।
गाड़ी की डायमेंशन के बात करे तो इसकी लंबाई 6,075 मिमी, चौड़ाई 3,380 मिमी और ऊंचाई 2,186 मिमी है।
भारी होने के कारन इसका टॉप स्पीड सिर्फ 45 Kmph का है।
इस Kalki 2898 AD मूवी में इस्तेमाल की गयी कार की कीमत लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है।
Ford Mustang Price in India – Specs, Top Speed, Mileage, Features, Colours and more.
Read Also