250kmph के स्पीड से भागती है यह निंजा बाइक।
By - Deshduniyaa
यह बाइक का इंजन 399 cc का 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आता हैं।
हम बात कर रहे है Kawasaki Ninja ZX-4RR के बारे में।
Kawasaki Ninja ZX-4RR मैक्स पावर 78.7 बीएचपी @ 14500 आरपीएम और मैक्स टॉर्क 39 एनएम @ 13000 आरपीएम का हैं।
कावासाकी निंजा ZX-4RR का ब्रेकिंग सिस्टम डुअल चैनल ABS का हैं।
इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 15 लीटर और सीट की ऊंचाई 800 मिमी की हैं।
कावासाकी निंजा ZX-4RR का माइलेज 24.18 kmpl है, और 250kmph का टॉप स्पीड है।
कावासाकी निंजा ZX-4RR का कर्ब वेट 189 kg का है।
Kawasaki Ninja ZX-4RR इस बाइक की कीमत लगभग 9,10,000 एक्स शोरूम रुपये है।
युवा लोगों की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल Royal Enfield Guerrilla 450 हो रहा है, जल्द ही लॉन्च।
Read more