250kmph के स्पीड से भागती है यह निंजा बाइक।

By - Deshduniyaa

यह बाइक का इंजन 399 cc का 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आता हैं। 

हम बात कर रहे है Kawasaki Ninja ZX-4RR के बारे में। 

Kawasaki Ninja ZX-4RR मैक्स पावर 78.7 बीएचपी @ 14500 आरपीएम और मैक्स टॉर्क 39 एनएम @ 13000 आरपीएम का हैं। 

कावासाकी निंजा ZX-4RR का ब्रेकिंग सिस्टम डुअल चैनल ABS का हैं। 

इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 15 लीटर और सीट की ऊंचाई 800 मिमी की हैं। 

कावासाकी निंजा ZX-4RR का माइलेज 24.18 kmpl है, और 250kmph का टॉप स्पीड है। 

कावासाकी निंजा ZX-4RR का कर्ब वेट 189 kg का है। 

Kawasaki Ninja ZX-4RR इस बाइक की कीमत लगभग 9,10,000 एक्स शोरूम रुपये है।