लॉन्च से पहले इस नेक्स्ट जनरेशन लक्ज़री कार ने उदा दिए सबके होश।
by - Deshduniya
Kia Carnival Key Features -
Kia Carnival में 8 लोगों के लिए एक शानदार लक्ज़री बड़ा केबिन होनेवाला है।
Kia Carnival कार को भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जानेवाला है।
Kia Carnival की कीमत 40 लाख से भी ज्यादा होने का अनुमान है।
Kia Carnival एक GUV (Grand Utility Vehicle) कार है
Kia Carnival कार को 2199.0 cc का इंजन दिया गया है।
इस कार में टिल्ट और स्लाइड फंक्शन के साथ ड्यूल सनरूफ दिया गया है।
Kia Carnival में क्लास लीडिंग 12.3 इंच का ड्राइवर के लिए डिस्प्ले + 12.3″ इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सभी ग्रेड के साथ दिया गया है।
इस कार में 4 टाइप Normal, Eco, Sport & Smart के ड्राइव मोड दिए गए है।
Kia Carnival में कई सारे सेफ्टी फीचर दिए गए है, आप हमारे साइट पर जाकर इसके डिटेल में सेफ्टी फीचर पढ़ सकते है।