708 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देती हे यह इलेक्ट्रिक कार।
By - Deshduniyaa
इस इलेक्ट्रिक कार के दो वैरिएंट उपलब्ध होंगे, और दोनों वैरिएंट हमें 708KM की रेंज देने वाले है।
यह दो मोटर में उपलब्ध होंगे जो 228bhp से 320bhp तक पावर देते हैं।
यह कार का इंजन काफी ज्यादा पावरफुल है, इलेक्ट्रिक होक भी यह 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
हम बात कर रहे है Kia EV6 के बारे में जो एक शानदार लक्ज़री कार है।
इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलने वाला है, जिसमे 18 मिनट में 80% चार्जिंग का दवा कंपनी करती है।
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
यह कार एक स्टाइलिश प्रीमियम डिज़ाइन लुक में आती है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है।
इस KIA EV6 की कीमत रु60.97 से 65.97 लाख के बिच होनेवाली है।
इसकी कीमत ज्यादा होने के कारन इसमें हमें नयी टेक्नोलॉजी के साथ नए फीचर्स और एडवांस्ड फीचर्स भी मिलने वाले है।
यह KIA EV6 जनवरी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
बरसों से इसके लॉन्च का हो रहा था इंतज़ार, इसी साल में हमें लॉन्च होते हुए दिखेगी यह Tata की धांसू कार।
Read Also