KTM ला रही है दमदार माइलेज के साथ शानदार डिज़ाइन वाली बाइक।
by - Deshduniya
इस बाइक का इंजन टाइप सिंगल सिलिंडर, 4 Valve, लिक्विड कूल्ड का होनेवाला है और इंजन डिस्प्लेसमेंट 125 cc का होगा।
इस बाइक का फ्यूल टाइप पेट्रोल होनेवाला है और यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में 6 गियर्स के साथ आनेवाली है।
हम बात कर रहे है दमदार आनेवाली KTM 125 Duke 2024 के बारे में।
यह एक स्पोर्ट टाइप की बाइक है, इसके आगे और पीछे दोनों जगह डिस्क ब्रेक दिए गए है।
KTM 125 Duke 2024 यह मॉडल ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील टाइप में आनेवाले है।
इसके हेडलाइट्स और टेल लाइट एलईडी टाइप के होनेवाले है।
KTM 125 Duke 2024 का माइलेज 46.92 kmpl का होनेवाला है।
KTM 125 Duke का टॉप स्पीड 120 kmph का होनेवाला है।
KTM 125 Duke 2024 की कीमत 1.5 लाख से 2.00 लाख होने की उम्मीद है।
यह शानदार बाइक Aug/July 2024 को लॉन्च जाने की उम्मीद है।
Yamaha YZF-R7 – 262 km/h के रफ़्तार के टॉप स्पीड में आनेवाली है यह बाइक।
Learn more