EV कार्स को टक्कर देने आ रही है टाटा की यह धांसू कार।
by - Deshduniya
हम बात कर रहे है Mahindra के आनेवाली धांसू five-door Thar के बारे में।
यह कार अलग अलग वैरिएंट में आनेवाली है जिसमे 1497 cc बेस वैरिएंट और 2184 cc टॉप वैरिएंट में देखने मिलेगा।
और 116.93 से लेकर 150.19 तक हमे ब्रेक हॉर्सपॉवर (BHP) देखने मिलेगा और 300 Nm तक टॉर्क पावर जेनेरेट करेगा।
यह एक नयी लुक में आनेवाली है जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 4 होनेवाली है।
इसमें आपको बड़ा 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अलग अलग कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा।
नई फाइव डोर थार का मैन्युअल पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 15.2 kmpl होनेवाला है।
और भी फीचर के बात करे तो क्रूज कण्ट्रोल, मैन्युअल एसी, वाशेबल इंटीरियर फ्लोर और detacheble रूफ पेनल्स शामिल है।
इस गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल है।
नई फाइव डोर थार की कीमत Rs 11.35 lakh to Rs 17.60 lakh रु 11.35 लाख बेस मॉडल से 17.60 ;लाख रु टॉप मॉडल के साथ रहेगी।
नई फाइव डोर थार में आपको अलग अलग रंग मिलेंगे जिसमे एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज, डीप फ़ॉरेस्ट, स्टील्थ ब्लैक और डीप ग्रे शामिल है।
यह महिंद्रा नई फाइव डोर थार 15 August, 2024 को लॉन्च होनेवाली है।
Tata Harrier EV Launch Date in India