इसी हफ्ते बाजार में धूम मचाने आरही है Maruti की नयी अपग्रेड सेडान कार। 

By - DeshDuniyaa

इस कार का इंजन डिस्प्लेसमेंट 1197 cc का होगा, और यह मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। 

इस कार की बॉडी टाइप सेडान है, हमें बात कर रहे है Maruti Dzire 2024 के अपग्रेडेड मॉडल के बारे में। 

इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल रहने वाला है, और बताया जा रहा है यह CNG वैरिएंट में भी आने वाली है। और यह 4 सिलिंडर के साथ आएगी। 

यह एक 5 सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आएगी। साथमे कई सारे सेफ्टी फीचर्स हमें देखने मिलेंगे। 

Maruti Dzire 2024 का माइलेज 22.41 से 31.12 kmpl तक रह सकता है, जिसमे 23.3 पेट्रोल और 31.12 kmpl CNG का रहने वाला है। 

मारुति डिजायर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आती है।

इसका मैक्स पावर 88.50bhp@6000rpm bhp का होने वाला है। और इसका बूटस्पेस 378 लीटर का होगा। 

इसमें आपको 8-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

इस कार के डाइमेंशन्स के बारे में बात करे तो लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी, ऊंचाई 1515 मिमी और व्हीलबेस 2450 मिमी के होने वाले है।

 नयी Maruti Dzire 2024 यह 9 वैरिएंट और 6 कलर और दो ट्रांसमिशन में आने की उम्मीद है। 

Maruti Dzire 2024 की कीमत ₹6.24 लाख से ₹9.18 लाख तक होगी, जिसमे बेस मॉडल ₹6.24 लाख और टॉप मॉडल की कीमत ₹9.18 लाख तक जाएगी। 

यह Maruti Dzire 2024 कार 14th Jun 2024 को इंडिया में लॉन्च होनेवाली है।