मारुती ला रही है स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन जानिये पूरी डीटेल। 

By - DeshDuniyaa

इस Maruti Swift Hybrid में आपको एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 

इस कार का इंजन डिस्प्लेसमेंट 1197 cc का होनेवाला हैं। और इसका इंजन टाइप 1.2L K12C Dual-jet है। 

यह कार 89.84@6000rpm मैक्स पावर और 118Nm@4400 मैक्स टॉर्क के साथ आती है। 

यह मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगी और इसकी बॉडी टाइप हैचबैक होनेवाली है। 

यह 5 सीटर कार होगी और 37 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी में आएगी। 

इस कार की लम्बाई 3840 mm, चौड़ाई 1695 mm, और ऊंचाई 1500 mm होनेवाली है। 

Maruti Swift Hybrid माइलेज 25.72kmpl तक होगा।

Maruti Swift Hybrid की कीमत रुपये 10 लाख होने की संभावना है। यह कार Sept 2024 में लॉन्च हो सकती है।