मारुती लॉन्च कर रही है मिड रेंज MPV जो गरीबों को राहत देगी।  

By - Deshduniyaa

Maruti XL7 यह एक MPV टाइप की कार होगी। जो सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च होनेवाली है । 

यह 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक दोनो ट्रांसमिशन में आने की संभावना है ।

इस कार के डाइमेंशन की बात करे तो लंबाई 4450mm, चौड़ाई 1775mm, ऊंचाई 1710mm और व्हीलबेस 2470mm के होनेवाले है।

इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 195mm से 200mm होनेवाला हैं।

इसमें आपको 1.5 लीटर K15B पेट्रोल  इंजन होगा।

जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क पैदा करेगा।

Maruti XL7 यह कार 7 सीटर कार होनेवाली है। 

इस कार में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं ।

सेफ्टी फीचर में एयरबैग्स, ABS, EBD, ESP, HHA, TPMS, जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं ।

इस Maruti XL7 की कीमत 12 लाख से 13 लाख के बीच होनेवाली है।

मारुति XL7 नवंबर 2024 में लॉन्च होने की संभावना हैं।