MG की यह कार लॉन्च होते ही मचाएगी मार्केट में तूफ़ान।
by - Desh Duniya
हम बात कर रहे है MG MARVEL R के नई लेटेस्ट मॉडल के बारे में।
यह गाड़ी पूरी तरह चार्ज होने पर WLTP-के अनुसार 402 किमी तक की रेंज देती है।
इस कार में आपको 70 kWh का बैटरी पैक देखने मिलने वाला है।
यह कार 4.9 सेकड़ में 100 तक का स्पीड का रफ़्तार पकड़ लेती है।
इसमें आपको 19.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है।
Marvel R कार में ट्राई-मोटर सेटअप होगा जो 284bhp पावर और 665Nm का टॉर्क जेनेरेट करेगा।
इस कार का टॉप स्पीड 200 km/h का रहने वाला है।
यह MG Marvel R इलेक्ट्रिक कार Sept या Dec 2024 के महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है।
MG Marvel R इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत रुपये 26 से 30 लाख होने की उम्मीद है।
Read Also -
Mahindra XUV e8 – चौक गए सब महिंद्रा लॉन्च कर रही है एक चार्ज में 450km के रेंज देनेवाली इलेक्ट्रिक कार।
Learn more