By - Deshduniyaa

मोटो के इस स्मार्टफोन ने मार्केट में लॉन्च होते ही दबदबा बना दिया था। 

इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 का ओक्टा कोर, 2.2 GHz प्रोसेसर मिलता है। 

Processor -

इसका कैमरा 50 एमपी + 13 एमपी डुअल रियर और 32 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Camera - 

Moto G Stylus में आपको 6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिलता है।  

Display -

इसमें आपको 1080 x 2400 पिक्सल का स्क्रीन रेसोलुशन मिलने वाला है। 

Resolution -

इसमें आपको 8 जीबी रैम, और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने वाला है, जिसे 2TB तक बढ़ा सकते है। 

RAM & Storage -

Moto G Stylus में आपको 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

Battery -

Moto G Stylus में आपको लेटेस्ट Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है 

Operating system -

Moto G Stylus यह स्मार्टफोन की कीमत 33,499 रुपये होने की उम्मीद है। 

Price -

Moto G Stylus यह स्मार्टफोन यह May 10, 2024 को लॉन्च हुआ था। 

Launch date -