लीक हुए आनेवाली नई 2025 हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन।
by - Deshduniya
हीरो जल्द ही 2025 तक एक शानदार स्कूटर Hero Destini 125 को लॉन्च करने जा रहा है।
यह अपग्रेडेड मॉडल होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस, और यामाहा फैसिनो जैसे बड़े स्कूटर को चुनौती देगी।
पुराने मॉडल से कई ज्यादा इसमें हमें अपग्रेड देखने मिलने वाला है, इसकी डिज़ाइन में भी काफी बदलाव हमें देखने मिल सकते है।
जैसे की इसके इसके LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स में हमें बदलाव देखने मिलेंगे।
कुछ नयी टेक्नोलॉजी फीचर्स भी हमें इस नई 2025 हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में नजर आएंगे।
न्यूज़ सामने आयी है की हीरो 124.6cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन अपने नई डेस्टिनी 125 में बरक़रार रखेगी।
यह इंजन 9bhp @7000 rpm मैक्स पावर और 10.4 Nm @5500 rpm का टॉर्क पैदा करता है।
इस 2025 Hero Destini 125 में हमें ब्रैकिंग सिस्टम में भी थोड़े फार बदलाव देखने मिल सकते है।
इसमें आपको एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
यह नयी 2025 Hero Destini 125 डेस्टिनी अपग्रेड वर्जन की कीमत 80 हजार के आसपास होने की उम्मीद है।
Simple One Electric Scooter – एक चार्ज में 212 किलोमीटर की रेंज देती हैं यह धांसू स्कूटर, जानिये इसके तगड़े फीचर्स।
Learn more