यह निसान की लॉन्च होनेवाली कार बड़े दिग्गज कारों का करियर करेगी बर्बाद

By - Deshduniyaa

इस कार में आपको 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड) इंजन देखने मिलने वाला है। 

इस इंजन का मैक्स पावर 213PS और मैक्स टॉर्क 330Nm का है। 

हम बात कर रहे है Nissan X-Trail यह एक शानदार कार के बारे में। 

Nissan X-Trail यह कार CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। 

यह कार AWD (All-Wheel-Drive) ड्राइव ट्रैन में आनेवाली है। 

यह कार AWD (All-Wheel-Drive) ड्राइव ट्रैन में आनेवाली है। 

Nissan X-Trail की सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर होनेवाली है। 

Nissan X-Trail का माइलेज 13.51-16.39 kmpl के बिच होगा। 

Nissan X-Trail कार का बूट स्पेस 465 लिटर्स का होनेवाला है। 

इसका टॉप स्पीड 185-200km/h का होनेवाला है। 

Nissan X-Trail इसको ANCAP के तरफ से 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। 

Nissan X-Trail की कीमत ₹26 लाख से ₹35 लाख के बिच होने की उम्मीद है। 

 Nissan X-Trail यह कार अगस्त 2024 के महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है।