यह निसान की लॉन्च होनेवाली कार बड़े दिग्गज कारों का करियर करेगी बर्बाद
By - Deshduniyaa
इस कार में आपको 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड) इंजन देखने मिलने वाला है।
इस इंजन का मैक्स पावर 213PS और मैक्स टॉर्क 330Nm का है।
हम बात कर रहे है Nissan X-Trail यह एक शानदार कार के बारे में।
Nissan X-Trail यह कार CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।
यह कार AWD (All-Wheel-Drive) ड्राइव ट्रैन में आनेवाली है।
यह कार AWD (All-Wheel-Drive) ड्राइव ट्रैन में आनेवाली है।
Nissan X-Trail की सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर होनेवाली है।
Nissan X-Trail का माइलेज 13.51-16.39 kmpl के बिच होगा।
Nissan X-Trail कार का बूट स्पेस 465 लिटर्स का होनेवाला है।
इसका टॉप स्पीड 185-200km/h का होनेवाला है।
Nissan X-Trail इसको ANCAP के तरफ से 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Nissan X-Trail की कीमत ₹26 लाख से ₹35 लाख के बिच होने की उम्मीद है।
Nissan X-Trail यह कार अगस्त 2024 के महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है।
575 km की रेंज देती है यह BMW की दमदार कार सिंगल चार्ज पर।
READ FULL ARTICLE HERE -
Read Also