151km की रेंज देती है यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर।
By - Deshduniya
इसकी बैटरी कैपेसिटी 3 kWh की और टाइप लिथियम आयन की है।
हम बात कर रहे है Ola S1X Plus के बारे में जो एक बेहतरीन रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Ola S1X Plus स्कूटर लगभग एक चार्ज में 151 किमी की रेंज देती है।
इस का टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा का है। और इसका बूट स्पेस लगभग 34 लीटर का है।
इस स्कूटर के हेडलाइट और टेल लाइट दोनों एलईडी टाइप के है।
इस स्कूटर के आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इसमें आपको 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलता है।
इसमें आपको 3 राइडिंग मोड इको, नॉर्मल, और स्पोर्ट मोड मिलता है। और साथ में रिवर्स मोड का भी फीचर्स इसमें दिया है।
कॉल/एसएमएस अलर्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, जीपीएस और नेविगेशन जैसे शानदार फीचर्स इस स्कूटर में दिए गए है।
इसमें आपको अलग अलग बैटरी ऑप्शन मिलते है 2kw, 3kw और 4kw जिसमे सबकी कीमत अलग अलग है।
Ola S1X Plus की कीमत 84,999 रुपये से स्टार्ट होती है।
टीवीएस आईक्यूब और हौंडा एक्टिवा 7G का सूपड़ा साफ़ करने आ रही हैं हीरो की Hero Xoom 160 नयी स्कूटर।
यह भी पढ़िए -
Learn more