DSLR जैसा कैमरा मिलता है इस Oneplus 12 के स्मार्टफोन में। 

By - DeshDuniyaa

Oneplus 12 में 6.82 का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है ।

इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 का है।

Oneplus 12 यह धांसू स्मार्टफोन 24GB RAM तक और 1TB स्टोरेज तक आता है। 

इस स्मार्टफोन में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए 50MP+64MP±28MP ka ट्रिपल कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं। 

और उसमे सेल्फी फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एचडी कैमरा दिया गया है। 

इस Oneplus 12 स्मार्टफोन में आपको 5400 mAh की बडी बैटरी के साथ 100W का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया हैं।

Oneplus 12 की कीमत अभी अमेजन पर 12GB/256GB वाले वेरिएंट की 64,999 है, और 16GB/512GB वाले की कीमत 69,999 है।

फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर चल रहा है अभी 12GB/256GB वाला फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 57,498 रु में मिल रहा है। और 16GB/512GB वाला फ्लिपकार्ट पर 62,410 रु में मिल रहा हैं।

OnePlus 12 में आपको 2 कलर मिलेंगे जिसमे Flowy Emerald और Silky Black शामिल है।