यह धांसू स्मार्टफोन आता है ड्यूल स्क्रीन के साथ। 

by - Desh Duniya

Oneplus Open इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल प्रो एक्सडीआर डिस्प्ले देखने मिलता है.

जिसमे कवर डिस्प्ले 6.31 इंच का 2k रेजोल्यूशन वाला है। और यह सुपर फ्लूड एमोलेड टाइप का 120Hz का है।

दूसरा डिस्प्ले बड़ा 7.82 इंच का 2k रेजोल्यूशन फ्लेक्सी फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं।

यह main डिस्प्ले है 2800 nits के साथ आता है।

इसका प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 का लेटेस्ट पावरफुल फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर है।

यह 16 GB LPDDRX RAM के साथ आता हैं जिसमे RAM को आप 4/8/12GB तक एक्सपैंड कर सकते है ।

स्टोरेज आपको 512GB का यूएफसी 4.0 का देखने मिलता है,

इसकी बैटरी 4805 mAh की बडी बैटरी है, जिसको 67W का सुपरवुक चार्जिग सपोर्ट दिया हुआ है।

इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी लाइट 808 सेंसर का हैं ।

दूसरा कैमरा टेलीफोटो के लिए 64 मेगापिक्सल का 6 गुना सेंसर zoom के साथ आता है।

तीसरा कैमरा 48 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इसमें 20MP और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इस OnePlus Open की कीमत 1,39,999 रुपए हैं।