15 हजार में मिल रहा है यह धांसू Oppo का स्मार्टफोन।  

by - Desh Duniya

इस स्मार्टफोन में आपको 50MP+2MP का ड्यूल फूल HD कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

हम बात कर रहे हैं Oppo k12x इस स्मार्टफोन के बारे में।

Oppo k12x आपको 6.67 का FHD+, OLED डिस्प्ले मिलता है। और 120 Hz का रिफ्रेश रेट आपको देखने मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा, और पिक ब्रिघटनेस 2100 nits का मिलता है। 

Oppo k 12x इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 का ऑक्टा कोर 2.2 GHz का प्रोसेसर मिलने वाला है।

Oppo k12x इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी और साथ में 80W का सुपर Vooc चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है।

इस स्मार्टफोन में आपको 8 GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Oppo k 12x इस स्मार्टफोन का Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

Oppo k 12x इस स्मार्टफोन की कीमत 15,360 से शुरू होती है।