by - Desh Duniya
Realme GT 2 Pro में 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB यह दो वैरिएंट हमें देखने मिलने वाले है, जिसकी कीमत रु 21,999, और रु 29,999 होनेवाली है।
जब यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था तब इसके बेस वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये थी। अब यह 21,999 को हुआ तो इसका सेल स्टार्ट होते ही सोल्ड आउट हो जाता है।