इस स्मार्टफोन ने तो लॉन्च होते ही सब स्मार्टफोन कंपनी के पसीने छुड़ा दिए। 

By - Deshduniyaa

हम बात कर रहे है Realme GT 6T की जो एक शानदार फीचर्स वाला तगड़ा स्मार्टफोन है।

Realme GT 6T यह  धमाकेदार स्मार्टफोन आज ही भारत में लॉन्च हुआ।

Realme GT 6T इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का LTPO एमोलेड फुल एचडी का डिस्प्ले और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है।

इस स्मार्टफोन में आपको  कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में आपको देखने मिलेगा ड्यूल कैमरा सेटअप जिसमें 50MP+8MP शामिल है, और फ्रंट कैमरा 32 MP का मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 plus Gen 3 का प्रोसेसर मिलने वाला है।

Realme GT 6T इस स्मार्टफोन कि बैटरी 5500 mAh  की है और 120W का सुपर Vooc चार्जर हमे साथमे मिलने वाला है।

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2789 x 1264 पिक्सल है और इसे 6000 nits ब्राइटनेस पिक दिया गया है।

Realme GT 6T यह स्मार्टफोन का सेल 29 मई 2024, को Amazon पर दोपहर 12 बजे से चालू होगा ।

Realme GT 6T इस स्मार्टफोन में हमें 4 स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे जिसमे 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB, और 12GB/512GB शामिल है।

यह स्मार्टफोन में आपको Fluid Silver and Razaor Green  ये शानदार दो कलर देखने मिलेंगे।

Realme GT 6T इस स्मार्टफोन कि कीमत ₹ 31,999 से शुरू होती है।

Realme GT 6T यह स्मार्टफोन 22 May 2024 को लॉन्च हुआ है।